ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट लेजेंड मार्क वॉ ने इंग्लिश लेजेंड एलेस्टर कुक को सुना दिया है. दरअसल कुक ने कॉमेंट्री के दौरान इंग्लैंड को डिफ़ेंड किया था. और इसी बात ने वॉ को अपसेट कर दिया. दरअसल कुक ने धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी टीम को डिफेंड किया था. टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हुआ तो भारत ने 255 रन की लीड ले ली थी. इसमें शुभमन गिल और रोहित शर्मा के शतक शामिल रहे.
'इसी के तो पैसे' अपनी टीम को बचाने आए कुक को वॉ ने अच्छे से सुना दिया
Bazball का गेम ओवर हो चुका है. भारत ने अपनी जमीन पर बैज़बॉलर्स को खूब धुना. और इस धुनाई के बाद उन्हें बचाने उतरे एलेस्टर कुक को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मार्क वॉ ने अच्छे से सुना दिया.

ऐसे हाल में, जब इंग्लैंड 4-1 की हार के कगार पर था कुक अपनी टीम को डिफेंड करने उतरे. TNT स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा,
'हम घर पर बैठे ये देख रहे हैं. मैं यहां इंग्लैंड को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन वो आठ हफ़्तों से घर से दूर हैं. यह एक कठिन टूर है, वह रोबॉट्स नहीं हैं. मैं उनकी परफ़ॉर्मेंस को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन प्रेशर से बाहर निकलने के लिए घर जाने के मनुष्य के स्वभाव को भी तो देखना होगा. हम शायद ये भूल रहे हैं.'
कुक की इस बात से मार्क वॉ सहमत नहीं दिखे. उन्होंने X पर लिखा,
'यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं ये एलेस्टर कुक से सुन रहा हूं. एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में आप इसी की ट्रेनिंग करते हैं और आपको इसी के पैसे मिलते हैं. एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर यह बेस्ट टूर्स में से एक है, जहां आप जा सकते हैं.'
वॉ को फ़ैन्स का सपोर्ट भी मिला. कई लोगों ने कहा कि इंग्लैंड अब धीरे-धीरे हार को स्वीकार करने का कल्चर तैयार करता जा रहा है. बात इस सीरीज़ की करें तो इंग्लैंड वाले बड़े जोश के साथ आए थे. बैज़बॉल के साथ उन्हें यक़ीन था कि भारत को भारत में हरा ले जाएंगे. इंग्लैंड ने टूर की शुरुआत अच्छी की. हैदराबाद में हुआ पहला टेस्ट उन्होंने अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: मैंने बोला था... एंडरसन ने पूरे किए 700 विकेट तो सचिन को किसकी याद आ गई!
इसके बाद उनके फ़ैन्स की उम्मीदें और बढ़ गईं. लेकिन इसके बाद भारत ने कमाल की वापसी करते हुए इंग्लैंड को गर्त में धकेल दिया. इंग्लैंड वाले टेस्ट दर टेस्ट हारते रहे. और हर हार के बाद बैज़बॉल पर सवाल होते रहे. हालांकि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने इन सवालों से कुछ नहीं सीखा. वो अपने घमंड में लापरवाह क्रिकेट खेलते रहे. और बैज़बॉल की आड़ में उल्टे-सीधे शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते रहे. भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज़ के बचे हुए चारों टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया.
ये लोग ना सिर्फ़ बैटिंग, बल्कि बोलिंग में भी भारत के सामने लाचार दिखे. भारतीय स्पिनर्स के साथ पेसर्स ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चैन की सांस ना लेने दी. इस टेस्ट सीरीज़ के बाद अब टीम इंडिया कुछ दिन आराम करेगी. और फिर 22 मार्च से IPL2024 की शुरुआत हो रही है.
वीडियो: रोहित-शुभमन की बैज़बॉल में कुटाई देख अपनी ही टीम पर क्या बोले अंग्रेज!