मैंने बोला था... एंडरसन ने पूरे किए 700 विकेट तो सचिन को किसकी याद आ गई!
James Anderson ने आखिरकार 700 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले पहले पेस बोलर हैं. बैटिंग लेजेंड सचिन तेंडुलकर ने इस बात के लिए उनकी खूब तारीफ़ की. साथ ही सचिन ने इस मौक पर एंडरसन के करियर की शुरुआत को भी याद किया.

जेम्स जिमी एंडरसन ने टेस्ट में सात सौ विकेट्स पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले पहले पेस बोलर हैं. जेम्स एंडरसन से पहले सिर्फ़ दो बोलर ही सात सौ या इससे ज्यादा विकेट्स ले पाए हैं. मुथैय मुरलीधरन और शेन वॉर्न के साथ अब इस लिस्ट में एंडरसन भी शामिल हो गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर तमाम लोगों के साथ बैटिंग मास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी कॉमेंट किया है.
तेंडुलकर ने X पर लिखा,
'पहली बार मैंने एंडरसन को साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखा. गेंद पर उनका कंट्रोल स्पेशल था. उस वक्त नासिर हुसैन उनकी खूब तारीफ़ करते थे. और आज मुझे यकीन है कि वह कहेंगे- मैंने बोला था. उन्होंने तो बहुत पहले ही बोल दिया था.
700 टेस्ट विकेट्स एक कमाल की अचीवमेंट है. एक तेज गेंदबाज 22 साल तक खेलता रहे और लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन करके 700 विकेट लेने में सक्षम हो, यह तब तक कल्पना जैसा लगता होगा जब तक कि एंडरसन ने वास्तव में ऐसा नहीं कर दिखाया. कमाल की उपलब्धि.'
इससे पहले, भारत ने धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत आठ विकेट खोकर 473 से की. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने सुबह के तीन ओवर आसानी से निकाल लिए. फिर आया चौथा ओवर. चौथी गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेंथ बॉल. कुलदीप यादव ना चाहते हुए भी बल्ला अड़ा बैठे. विकेटकीपर बेन फ़ोक्स ने आसान कैच पकड़ उन्हें चलता किया. कुलदीप बने एंडरसन के सात सौवें शिकार. उन्होंने 69 गेंदों पर 30 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: रोहित-शुभमन ने बैज़बॉल... अपनी टीम की कुटाई देख क्या बोल गए अंग्रेज!
अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह भी आउट हो गए. भारत की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई. पहली पारी के आधार पर उन्होंने 259 रन की लीड हासिल की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे. टीम के लिए ज़ैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा, 79 रन की पारी खेली. जवाब में भारत के टॉप ऑर्डर ने कमाल कर दिया. टीम इंडिया के पहले पांचों बल्लेबाजों ने कम से कम पचास रन का योगदान दिया.
यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने पचासे मारे. जबकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सेंचुरीज़ मारी. रोहित शर्मा की यह WTC की 54 पारियों में नौवीं सेंचुरी थी. भारत के लिए उनसे ज्यादा सेंचुरी किसी और ने नहीं लगाई है. दूसरे नंबर पर मौजूद मयंक अग्रवाल ने WTC में चार शतक लगाए हैं. ओवरऑल इस लिस्ट में जो रूट टॉप पर हैं. उन्होंने 96 पारियों में 13 शतक लगाए हैं.
वीडियो: इंग्लिश कप्तान पर BCCI प्रेसिडेंट ने तगड़ा कॉमेंट किया है

.webp?width=60)

