The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जो रूट ने विराट कोहली को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड

एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं जो रूट.

post-main-image
कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं जो रूट (AP)

जो रूट (Joe Root). टेस्ट क्रिकेट में इस साल रूट कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. मैच दर मैच अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से उन्होंने इंग्लैंड को कई मैच जिताए हैं.  न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में खूब रन बनाने वाले रूट ने भारत के लिए खिलाफ़ भी अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी है.

एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में रूट ने चौथी पारी में बेयरस्टो के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. भारत द्वारा मिले 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके साथ ही रूट ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़ दिया है.

कोहली से आगे निकले रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जो रूट अब विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. रूट इस लिस्ट में इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ ग्राहम गूच के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट भारत के खिलाफ़ खेली जा रही सीरीज़ में अब तक कुल 671 रन बना चुके हैं. ख़बर लिखे जाने तक रूट एजबेस्टन टेस्ट की चौथी पारी में 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने 2016/17 में इंग्लिश टीम के खिलाफ 655 रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में सबसे ऊपर ग्राहम गूच का नाम है जिन्होंने साल 1990 में 752 रन बनाए थे.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

752 ग्राहम गूच, साल 1990 में इंग्लैंड मे.
671 जो रूट, मौजूदा सीरीज में. (ख़बर लिखे जाने तक)
655 विराट कोहली, साल 2016-17 में भारत में.
615 माइकल वॉन, साल 2002 में इंग्लैंड में.
602 राहुल द्रविड़, साल 2002 में इंग्लैंड में.

इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

बात मैच की करें तो जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद क़रीब पहुंच चुकी है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो 72 और जो रूट 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई थी. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 132 रन की बढ़त हासिल हुई.