पंजाब के अमृतसर में सोमवार, 12 मई को एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट किया गया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर दावे किए गए कि पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कुछ इलाकों में एक बार फिर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन असर जरूर देखने को मिला. दिल्ली से अमृतसर आ रही इंडिगो फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं होशियारपुर के दसूया और मुकेरियां में भी ब्लैकआउट लागू किया गया.
अमृतसर में फिर ब्लैकआउट, दिल्ली से आ रही इंडिगो फ्लाइट बीच रास्ते से लौट गई
Punjab के Amritsar और Hoshiarpur में ब्लैकआउट लागू किया गया है. इस बीच एक IndiGo की फ्लाइट को बीच रास्ते से दिल्ली वापस भेजने की खबर है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने ब्लैकआउट को कंफर्म किया है. एक मैसेज में उन्होंने कहा,
“हम सतर्क हैं. हम ब्लैकआउट लागू कर रहे हैं.”
उन्होंने लोगों से खिड़कियों से दूर रहने की अपील की है. अमृतसर प्रशासन ने लोगों से शांति बरतने की अपील के साथ कहा,
"जब बिजली आपूर्ति बहाल होने की स्थिति में होगी, तो हम आपको सूचित करेंगे. घबराएं नहीं."
वहीं, जालंधर के कुछ इलाकों में भी बिजली बंद की गई. अधिकारियों ने बताया कि सुरानस्सी के आसपास ड्रोन दिखने की खबरें मिली हैं, इसलिए सुरक्षा के चलते ऐसा किया गया है. हालांकि, पूरे शहर में ब्लैकआउट नहीं है.
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने रात 9:15 बजे एक पोस्ट में कहा,
"एहतियाती उपाय के तौर पर, सुरानस्सी के आसपास के कुछ इलाकों में लाइटें बंद कर दी गई हैं, क्योंकि ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं. हम उनकी पुष्टि कर रहे हैं. अभी तक कोई (पूरी तरह) ब्लैकआउट नहीं है. चिंता की कोई बात नहीं है, जैसा कि सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने पुष्टि की है. वे हमेशा की तरह नियमित तौर पर निगरानी कर रहे हैं."
पंजाब, पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है. अमृतसर, जो बॉर्डर के पास है, वहां एयर-रेड सायरन भी बजाया गया. हालांकि हालात सामान्य हैं और बाजारों में लोगों की आवाजाही देखी गई है. कुछ जिलों में स्कूल एहतियातन बंद रखे गए.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बीते चार दिनों से चल रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को दोनों देशों में शांति के लिए सहमति बनी है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग और नहीं...', PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर और क्या कहा?