12 मई को भारत के करोड़ो फैंस का दिल तब टूट गया जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. कोहली के फैंस में भारतीय सेना के DGMO राजीव घई भी शामिल हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के रिटायरमेंट का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.
पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात कर रही थी सेना, अचानक कोहली का नाम क्यों ले लिया...
भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली के संन्यास के एलान के बाद फैंस का दिल टूट गया गया. भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी विराट कोहली का जिक्र हुआ.
.webp?width=360)
DGMO राजीव घई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ब्रीफ दे रहे थे. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ डायग्राम दिखाए. इन डायग्राम को समझाते हुए विराट कोहली के संन्यास का जिक्र किया. उन्होंने कहा,
ये जो डायग्राम आप सामने देख रहे हैं, ये मुझे एक इंसीडेंट की याद दिला रहा है. आज शायद क्रिकेट की बात भी करनी चाहिए क्योंकि मैं देख रहा था कि विराट कोहली ने संन्यास का एलान किया है. सभी भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं.
इसके बाद उन्होंने 70 के दशक में एशेज का उदाहरण दिया कि किस तरह दो गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तहस-नहस किया.
यह भी पढ़ें - कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुए दिग्गज क्रिकेटर्स, गंभीर बोले- 'शेर जैसा जज़्बा...'
विराट कोहली ने भी सेना के लिए किया था पोस्ट
विराट ने भी नौ मई 2025 को भारतीय सेना को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था कि देश हमेशा सेना का कर्जदार रहेगा. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा,
हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने वाली सेना के साथ हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हमारे हीरो की बहादुरी, उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हम हमेशा कर्जदार रहेंगे. जय हिंद.
कोहली ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया. उनके ऐसान के साथ ही अटकलों का दौर खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया के दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही कोहली के संन्यास की चर्चा हो रही थी. कोहली ने कोहली ने माना कि यह फैसला करना आसान नहीं था लेकिन यही उनके लिए सही है.
वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?