विराट कोहली (Virat Kohli) का संन्यास ऐसे वक्त पर आया है जब उनके करियर को लेकर पहले से ही खबरों का बाजार गर्म था. दो तरह से दावे किए जा रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI नहीं चाहती कि कोहली टेस्ट छोड़ें. कुछ रिपोर्ट्स ऐसे भी थे जिनमें दावा किया गया कि बोर्ड ने उनको बल्ला टांगने का इशारा दे दिया था.
विराट कोहली ने संन्यास लिया या उन्हें मजबूर किया गया? ये है इनसाइड स्टोरी!
Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. पिछले कुछ दिनों से उनके रिटायरमेंट की कई खबरें मीडिया में चल रही थी.

इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते ही विराट कोहली ने BCCI को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं. लेकिन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने उनको इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करने को कहा था. क्योंकि अगले महीने से इंग्लैंड का बेहद महत्वपूर्ण दौरा शुरू होने वाला है.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि विराट कोहली ने बीसीसीआई के इस अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया है. और वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद से ही अपने टेस्ट फ्यूचर को लेकर विचार कर रहे थे.
विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर एक और खबर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रही थी. दैनिक जागरण से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक,
बीसीसीआई किसी को रोक नहीं रहा बल्कि बोर्ड ने कहा है कि टेस्ट छोड़ दो तभी वनडे में देखेंगे. बीसीसीआई अगर ये न कहता कि आपकी जगह इंग्लैंड में नहीं बन रही तो रोहित और विराट कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ते.
अभिषेक त्रिपाठी ने आगे दावा किया कि भारतीय टीम के कोच और सेलेक्टर्स ने बीसीसीआई को बता दिया है कि रोहित और विराट उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नहीं चाहिए. इसके बाद एक बड़े क्रिकेट प्रबंधक ने दोनों प्लेयर्स से बात की. और उन्हें बोर्ड की फ्यूचर प्लानिंग की खबर दे दी.
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले पांच साल में 39 मैच खेले हैं. जिसमें उनका औसत 30.72 का रहा है. इस दौरान वह सिर्फ तीन शतक लगा पाए. पिछले कुछ महीनों में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक जड़ा था. ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने 123 टेस्ट में 9 हजार 230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके खाते में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं.
वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?