The Lallantop

क्रिकेट के दो बड़े नियमों में होने वाला है बदलाव, ICC इस मैच से करने वाली है लागू

भारत और इंग्लैंड के बीच इस साल की शुरुआत में T20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें एक नियम को लेकर विवाद हुआ था. ICC ने इस नियम में भी बदलाव का फैसला किया है, जो कि जून महीने से ही लागू हो जाएगा.

Advertisement
post-main-image
ICC ने कुछ अहम नियमों में बदलाव का फैसला किया है. (Photo-PTI)

इस महीने से ICC क्रिकेट नियमों में कुछ अहम बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव रेड और व्हाइट बॉल दोनों फॉर्मेट पर लागू होंगे. जिन नियमों में संशोधन किया गया है, उनमें वनडे मैचों में एक गेंद के इस्तेमाल का नियम और कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम शामिल हैं. हाल ही में कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर हुए विवाद के बाद ICC ने इस नियम में कुछ संशोधन करने का फैसला लिया है.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने वनडे में गेंद के इस्तेमाल को लेकर नया नियम बनाया है. नए नियम के अनुसार, वनडे मैच की शुरुआत दो गेंदों से होगी लेकिन मैच का अंत केवल एक ही गेंद से किया जाएगा. 1 से 34 ओवर तक दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. 34वें ओवर के खत्म होते ही, 35वें ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम दोनों में से किसी एक गेंद को चुनेगी. इसके बाद पारी के अंत तक उसी चुनी गई गेंद का उपयोग दोनों एंड से किया जाएगा.

कनक्शन नियम में भी होगा बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज के दौरान कन्कशन नियम को लेकर विवाद हुआ था. ICC ने इसका समाधान निकालते हुए नियम में बदलाव किया है. नए नियम के अनुसार, हर टीम को मैच शुरू होने से पहले कन्कशन सब्स्टीट्यूट के लिए पांच खिलाड़ियों की सूची देनी होगी. इस सूची में एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज़, एक तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर शामिल होंगे. अगर मैच के दौरान सब्स्टीट्यूट की ज़रूरत पड़ती है, तो मैच रैफरी इस सूची में से कन्कशन सब्स्टीट्यूट का चयन करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'मेरा जीना हराम...' इंग्लैंड के ये दिग्गज क्यों नहीं चाहते कि RCB जीते IPL?

हालांकि, रिप्लेसमेंट चुनते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि वह "लाइक फॉर लाइक" हो. यानी अगर कोई स्पिनर कन्कशन के कारण बाहर होता है, तो उसकी जगह भी एक स्पिनर ही मैदान पर उतरेगा. बाउंड्री लाइन कैच और DRS प्रोटोकॉल से जुड़े नियमों में बदलाव की जानकारी बाद में दी जाएगी.

कब से लागू होंगे नियम

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में मौजूदा नियम ही लागू रहेंगे. लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से ये नियम बाइलेट्रेल सीरीजों में लागू हो सकते हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जुलाई में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से सीमित ओवर फॉर्मेट में ये नए नियम प्रभावी हो जाएंगे.

Advertisement

वीडियो: मैदान पर भिड़े बुमराह और जयवर्धने, बहस का वीडियो वायरल

Advertisement