The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • RCB should not win ipl 2025 dinesh Karthik Nasser Hussain Michael atherton

'मेरा जीना हराम...' इंग्लैंड के ये दिग्गज क्यों नहीं चाहते कि RCB जीते IPL?

इंग्लिश दिग्गज Nasser Hussain और माइकल अर्थटन नहीं चाहते हैं कि RCB खिताब जीते. उन्होंने सरेआम ये बात कही और फिर इसके पीछे की वजह भी बताई.

Advertisement
Dinesh karthik, rcb, ipl 2025
दिनेश कार्तिक RCB के बल्लेबाजी कोच हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 जून 2025 (Published: 07:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangluru) की टीम 9 साल बाद IPL के फाइनल में पहुंची है. RCB के फैन्स दुआ कर रहे हैं कि उनकी टीम 18 साल में पहली बार ट्रॉफी जीते. टीम का प्रदर्शन भी उसे प्रबल दावेदार बनाता है. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि नहीं चाहते हैं कि RCB खिताब जीते. ये कोई आम क्रिकेट फैन्स नहीं, बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज नासिर हुसैन (Nasser Hussain) और माइकल अर्थटन है. उन्होंने सरेआम ये बात कही और फिर इसके पीछे की वजह भी बताई.

दोनों के मुताबिक RCB को अगर जीत मिल जाती है तो उनकी मुश्किल बढ़ जाएगी और इसका कारण हैं दिनेश कार्तिक. भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल RCB के मौजूदा बल्लेबाजी कोच है. कार्तिक, नासिर हुसैन और अर्थटन के साथ कॉमेंट्री भी कर चुके हैं.

नासिर हुसैन को सता रही है चिंता

नासिर हुसैन ने Sky Sports के पॉडकास्ट में कहा,

RCB फाइनल में पहुंच गई है. अगर DK (दिनेश कार्तिक) इसे एक कोच के तौर पर जीत जाते हैं तो उन्हें बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.'

माइकल अर्थटन ने हंसते हुए कहा,

उन्हें बर्दाश्त करना वैसे भी बहुत मुश्किल होता है, अगर RCB जीत जाएगी तो यह और ज्यादा मुश्किल होगा. वो जॉन टेरी (फुटबॉलर) की तरह होंगे, ट्रॉफी प्रजेंटेशन में वो कोहली के साथ ट्रॉफी लेकर खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें - जापान-कोरिया के एथलीट्स पर भारी पड़े इंडियन, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गदर काट दिया!

कार्तिक के लिए बेहद खास है RCB

कार्तिक ने RCB के साथ ही अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की है. इससे पहले वो बतौर खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा थे. इस सीजन में वो ड्रेसिंग रूम से लेकर डगआउट में बहुत एक्टिव रहे. उन्होंने कोच बनने पर कहा था, 

RCB का हिस्सा होना एक बहुत ही खास एहसास है. सिर्फ़ इसलिए क्योंकि हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, उसके अलावा हमारे पास जो फैंस हैं, वो भी बहुत बड़ा कारण हैं. सबसे अहम बात यह है कि यह एक ऐसा सफर है जो बहुत सारे उतार-चढ़ावों से भरा हुआ है. लेकिन ट्रॉफी अभी तक बेंगलुरु नहीं पहुंची है. अगर मैं उस सफर का हिस्सा बन सकता था तो क्यों नहीं? यह मेरे दिमाग में एक बड़ा सवाल था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.  उसका सामना किससे होगा, ये एक जून को हो रहे दूसरे क्वालिफायर के बाद होगा. दूसरा क्वालिफायर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा है.

वीडियो: RCB की जीत में दिखेगा इन इशारों का असर? अगर ऐसा हुआ तो चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता!

Advertisement