टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) को 1-1 से बराबर कर ली है. 608 रनों के टारगेट को चेज करते हुए इंग्लिश टीम 271 रनों पर ऑलआउट हो गई. नतीजा, टीम इंडिया ने ये मुकाबला रिकॉर्ड 336 रनों से जीत लिया. ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता. 1967 में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ यहां टेस्ट मैच खेलने के बाद से ये इस वेन्यू में टीम इंडिया का ये 10वां मुकाबला था. हालांकि, टीम इंडिया की इस रिकॉर्ड जीत के असली हीरो टीम के बॉलर्स थे और सबसे ज्यादा इसमें आकाश दीप (Akash Deep) ने प्रभावित किया, जो इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह खेल रहे थे.
शुभमन की तो सब बात कर रहे लेकिन इन गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया!
टीम इंडिया ने Edgbaston Test जीतकर Anderson-Tendulkar Trophy को 1-1 से बराबर कर लिया है. लीड्स में हारने के बाद अब एजबेस्टन में टीम ने बैटिंग फ्रेंडली विकेट होने के बावजूद अपनी दमदार बॉलिंग से मुकाबला जीत लिया.
.webp?width=360)
कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की इनिंग के दम पर टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 586 रन बनाए, तो सबसे पहला काम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बढ़त बनाने की थी. टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही. आकाश दीप ने शुरुआत में दो और सिराज ने तीन विकेट झटककर 100 रनों के भीतर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि, इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने 303 रनों की पार्टनरशिप कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करा दी. टीम इंडिया को 80 ओवर के बाद जैसी ही नई बॉल मिली, आकाश दीप ने ब्रूक को बोल्ड कर बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत वोक्स को आउट कर इंग्लैंड को फिर बैकफुट पर भेज दिया. इंग्लैंड के टेलेंडर्स इससे पहले कुछ समझ पाते सिराज ने एक के बाद एक कर सबको आउट कर दिया. नतीजा, ये हुआ कि इंग्लैंड 30 रन के भीतर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें : एजबेस्टन में आकाश दीप को खेल नहीं पा रहे इंग्लिश बल्लेबाज, असल बात तो ब्रॉड ने बताई है
दूसरी इनिंग में फिर आकाश का कमालपहली इनिंग में दमदार बॉलिंग के बाद दूसरी इनिंग में आकाश दीप और खतरनाक दिखे. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ताश की तरह उन्होंने बिखेर दिया. शुरुआती 5 में से 4 बैटर्स को उन्होंने या तो बोल्ड किया या एलबीडब्ल्यू कर इतिहास रच दिया. शुरुआत में जैक क्रॉली को आउट करने वाले सिराज ने शानदार कैच भी लपके. वहीं, जडेजा, सुंदर और प्रसिद्ध को भी दूसरी इनिंग में एक-एक सफलता मिली. हालांकि, जब टीम इंडिया को जीत के लिए दो विकेट की दरकार थी, कप्तान गिल ने एक बार फिर अपने सबसे खतरनाक बॉलर आकाश दीप को कमान सौंपी. आकाश ने कप्तान गिल को निराश नहीं किया और पहली बार टेस्ट क्रिकेट में फाइवफर लेकर कुल 6 विकेट चटकाए.
लीड्स से ली सीखलीड्स टेस्ट में 800 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया की हार का असली कारण टीम के बॉलर्स ही थे. सारे बॉलर्स दूसरी इनिंग में कोई भी बॉलर असरदार नजर नहीं आए थे. लेकिन, यहां एजबेस्टन में टीम ने अपनी गलतियों से सीखा. आकाश की बॉलिंग की सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने लगातार स्टंप्स को हिट किया. वहीं, स्कोर बोर्ड पर अच्छे-खासे रन होने के कारण बॉलर्स आक्रामक दिखे. वो लगातार विकेट लेने वाली बॉल करते रहे. अब टीम इंडिया को सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेलना है. कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह ये मुकाबला खेलेंगे. ऐसे में आकाश दीप, सिराज और बुमराह की ये तिकड़ी लॉर्ड्स में इंग्लिश बैटर्स पर क्या कहर बरपाएगी वो देखने लायक होगा.
वीडियो: हैरी ब्रूक ने गिल पर तंज कसा, फिर ये मिला जवाब