The Lallantop
Advertisement

एजबेस्टन में आकाश दीप को खेल नहीं पा रहे इंग्लिश बल्लेबाज, असल बात तो ब्रॉड ने बताई है

Edgbaston Test में Jasprit Bumrah की जगह शामिल हुए Akash Deep शानदार फॉर्म में हैं. अब तक मैच में उन्होंने दोनों इनिंग्स मिलाकर कुल 8 विकेट चटकाए हैं. दोनों इनिंग्स में उन्हें मिली सफलता पर दिग्गज इंग्लिश बॉलर Stuart Broad ने उनकी खूब तारीफ की है.

Advertisement
Akash Deep, Stuart Broad, Ben Duckett, Joe Root
आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट में अब तक 8 विकेट चटका लिए हैं. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
6 जुलाई 2025 (Published: 07:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बमुराह (Jasprit Bumrah) की जगह एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में शामिल हुए आकाश दीप (Akash Deep) शानदार फॉर्म में हैं. पहली इनिंग में 4 विकेट चटकाने वाले आकाश दीप ने दूसरी इनिंग में भी अब तक 4 विकेट चटका लिए हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले उन्होंने बेन डकेट (Ben Duckett) और जो रूट (Joe Root) को अपना श‍िकार बनाया था. वहीं, बार‍िश से प्रभावित अंतिम दिन के पहले सेशन में आकाश दीप ने चौथे दिन के दोनों सेट बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) और ओली पोप (Ollie Pope) का विकेट झटककर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है. आकाश दीप के इस मैच में सफलता को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad on Akash Deep) ने बड़ी बात बताई है.

ब्रॉड ने क्या कहा?

ब्रॉड के अनुसार बैटिंग फ्रेंडली विकेट वाले एजबेस्टन में जहां सारे इंग्लिश बॉलर्स बहुत साधारण दिखे थे. वहीं, आकाश दीप इसलिए इतने घातक दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक क्रीज का बहुत सही से इस्तेमाल किया है. Sky Sports से बातचीत के दौरान ब्रॉड ने कहा, 

वो स्टंप्स पर अटैक करते हैं. नई बॉल का बहुत अच्छा इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने पहली इनिंग में भी सेट हैरी ब्रूक को दूसरी नई बॉल से चकमा देकर उन्हें बोल्ड कर दिया था. वो सच में खतरनाक दिख रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : आकाश दीप ने इंग्लैंड की पिच को लेकर उठाए सवाल, बोले- 'ये लोग ऐसे विकेट बनाते...'

दूसरी इनिंग में आकाश दीप ने एक शानदार डिलीवरी पर नंबर एक टेस्ट बैटर जो रूट को बोल्ड किया. इसे लेकर ब्रॉड ने बताया,  

क्रीज का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. ये एक स्किल है. एक आर्ट है जो हर टेस्ट मैच बॉलर के पास होनी ही चाहिए. सच में, टेस्ट बॉलर्स में ये होनी ही चाहिए. मेरा मतलब ये है कि मैं इसका इस्तेमाल करता था. एक बैटर आपके लिए हमेशा एक तरह ही लाइन अप होता है. अगर आप अपना रिलीज पोजीशन को कभी-कभी थोड़ा बहुत बदल दें, बैटर अपना कंधा और फीट पोजीशन में बहुत चेंज नहीं करता है. 

ब्रॉड ने आगे कहा,

इससे मिलने थोड़ी मूवमेंट काम कर सकती है, बॉल अगर हाफ-बैट की चौड़ाई भी मूव कर जाए तो यहीं से एज लगने और बैट को मिस करने की संभावना बढ़ जाती है. इसकी प्रैक्टिस नेट्स पर करनी होगी. आप अपने रन अप के अंत में इसे अमल में लाने की कोश‍िश कर सकते हैं. ये इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर बॉल हवा में स्विंग नहीं हो रही है तो आप इसे यूज कर सकते हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने अंतिम दिन पहले सेशन में 6 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं. जेमी स्मिथ 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, लंच से ठीक पहले कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हो गए. बारिश से प्रभावित अंतिम दिन का खेल लगभग डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ. हालांकि, दिन के खेल का 10 ओवर ही काटा गया है. अब भी इंग्लिश टीम को जीत के लिए 455 रन की जरूरत है. वहीं, इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है. इससे पहले, लीड्स में 373 रन चेज कर इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अभी 1-0 से आगे है. 

वीडियो: शुभमन गिल ने गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement