The Lallantop

वानखेड़े में मैक्सवेल के 'तांडव' से हिला क्रिकेट जगत, सचिन भी बोले- ऐसी बैटिंग नहीं देखी

मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे.

Advertisement
post-main-image
मैक्सवेल जब बैटिंग पर आए, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 49 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. (फोटो- ट्विटर)

वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया वर्ल्ड कप (World Cup 2023) मैच सिर्फ और सिर्फ एक नाम के लिए जाना जाएगा. एक पारी जो हमेशा हम क्रिकेट फैन्स के जेहन में रहेगी. पारी ग्लेन मैक्सवेल की (Glenn Maxwell Double hundred). ऐसी इनिंग जो अफगानिस्तान के क्रिकेट फैन्स को बहुत लंबे वक्त तक दर्द देगी. मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जिता दिया. जिताया क्या, अफगानिस्तान टीम के जबड़े से जीत छीन ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मैक्सवेल की इस पारी की हर तरफ चर्चा है. चर्चा क्या, तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने X पर लिखा,

“जादरान की पारी अफगानिस्तान को अच्छी स्थिति में लाई. अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की और 70 ओवर तक बढ़िया क्रिकेट खेला. लेकिन आखिरी के 25 ओवरों में मैक्सवेल की पारी उनका भाग्य बदलने के लिए काफी थी. मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉर्मेंस. ये वनडे क्रिकेट की अब तक की बेस्ट पारी है जो मैंने अपनी जिंदगी में देखी है.”

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने X पर लिखा,

“मुझे इस पारी का आभास था. रन चेज में 200 रनों की पारी वनडे क्रिकेट में ऑल टाइम ग्रेट में से एक है. पैट कमिंस का बढ़िया सपोर्ट. ऐसी पारी जो लंबे समय तक याद की जाएगी.”

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा,

Advertisement

“वनडे की सबसे बड़ी पारी. आप इसे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी कह सकते हैं.”

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैक्सवेल की इस पारी पर कहा,

“एकदम अविश्वसनीय. मैक्सवेल ने सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया है!”

वीवीएस लक्ष्मण ने मैक्सवेल शो पर लिखा,

“ये अब तक की सबसे महान पारियों में से एक है. नेवर गिव अप. ये काफी अविश्वसनीय था.”

क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा,

“इतिहास में मैक्सवेल का नाम अब निश्चित हो गया है. ये व्हाइट बॉल से खेली गई सबसे बड़ी पारी होनी चाहिए.”

मैक्सवेल का कहर

मैक्सवेल जब बैटिंग पर आए, ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 49 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. आते ही वो आउट हो जाते, लेकिन किस्मत ने उन्हें बचा लिया. 

दरअसल, अमतुल्लाह शाहिदी ने लगातार गेंदों पर डेविड वार्नर और जॉश इंग्लिस को आउट किया.

तीसरी गेंद पर मैक्सवेल स्ट्राइक पर थे. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई. लेकिन गेंद विकेटकीपर तक पहुंची नहीं. हालांकि अफगानिस्तान ने चांस लेते हुए DRS मांग लिया. और इसमें कंफर्म हुआ कि मैक्सी बच गए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया का हाल आगे और बिगड़ा. टीम ने 18.3 ओवर्स में 91 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला के ही दम लिया. 128 गेंदों में 201 रन की पारी. जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे.

(ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल: दुख, दर्द, पीड़ा, निराशा को पीछे छोड़ मुंबई में छा गया RCB Boy!)

वीडियो: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश, फिर पाकिस्तान को क्यों मिले 2 पॉइंट?

Advertisement