The Lallantop

टीम इंडिया को राहत, चैंपियंस ट्रॉफी में पत्नी-परिवार को ले जा सकते हैं, लेकिन एक शर्त है

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी पत्नी और परिवार को एक मैच के लिए दुबई ले जा सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस संबंध में टीम मैनेजमेंट ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया से बात की.

Advertisement
post-main-image
चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर टीम इंडिया के लिए BCCI ने नियमों में दी छूट. (तस्वीर: PTI)

Champions Trophy 2025 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. दुबई में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले BCCI ने नियमों में थोड़ी ढील दी है. अब टीम के खिलाड़ी अपने परिवारों को मैच देखने के लिए दुबई ले जा सकते हैं. लेकिन केवल एक मैच के लिए इसकी अनुमति दी जाएगी.

Advertisement
खिलाड़ियों को लेनी होगी BCCI से अनुमति

ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी शिकस्त के बाद BCCI ने 10 सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए थे. मकसद था क्रिकेट में सुधार. इसके तहत नई यात्रा नीति भी बनाई गई है. पहले जानकारी आई थी कि दुबई में Champions Trophy के लिए क्रिकेटर्स की पत्नी और परिवारवाले साथ नहीं जाएंगे. लेकिन अब इस नियम में छूट दी गई है.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी पत्नी और परिवार को एक मैच के लिए दुबई ले जा सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो इस संबंध में टीम मैनेजमेंट ने BCCI सचिव देवजीत सैकिया से बात की. इस बातचीत में सामने आया कि टूर्नामेंट छोटा है और जिस भी खिलाड़ी को अपने परिवारजनों को ले जाना है वो BCCI को सूचित कर सकता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि किसी खिलाड़ी ने यह अनुमति मांगी है या नहीं.

Advertisement

दरअसल, BCCI की नई नीति के तहत 45 दिन या उससे अधिक समय के विदेश दौरे के लिए खिलाड़ी अपने परिवार को अधिकतम दो सप्ताह के लिए ले जा  सकते हैं. छोटे विदेश दौरों के लिए परिवार के साथ रहने की सीमा एक सप्ताह है.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: पर्सनल शेफ ले जाने की मनाही, कोहली ने फिर भी फेवरेट फूड का जुगाड़ लगा लिया

लगभग 20 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल बाद हो रहा है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मैच को खेला जाएगा. अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक, फाइनल मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो मैच का आयोजन दुबई में होगा. 

Advertisement

वीडियो: चैंपियंस ट्राफी से पहले इन तीन प्लेयर्स को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और अजित आगरकर!

Advertisement