The Lallantop
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: पर्सनल शेफ ले जाने की मनाही, कोहली ने फिर भी फेवरेट फूड का जुगाड़ लगा लिया

Champions Trophy 2025 में अब टीम इंडिया को BCCI के नए नियमों के तहत चलना है. ऐसे में खिलाड़ी अपने पर्सनल शेफ साथ में नहीं ले जा सकेंगे. लेकिन अपनी फिटनेस और डाइट के लिए मशहूर विराट कोहली ने दुबई में अपने लिए पसंदीदा खाना मंगवाने का इंतजाम कर ही लिया.

Advertisement
virat kohli special food order in dubai champions trophy 2025
विराट कोहली ने दुबई में अपना पसंदीदा खाना मंगवाने के लिए क्या जुगाड़ भिड़ाया? (तस्वीर:BCCI)
pic
शुभम सिंह
17 फ़रवरी 2025 (Updated: 18 फ़रवरी 2025, 01:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025 में शिरकत करने टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने नेट पर पसीना बहाना शुरू भी कर दिया है. अब खिलाड़ियों को BCCI के नए नियमों के तहत चलना है. इनके मुताबिक खिलाड़ियों को अपने साथ पर्सनल शेफ ले जाने की मनाही है. इस बीच मीडिया रपटें बता रहीं कि विराट कोहली ने दुबई पहुंचते ही अपने लिए स्पेशल खाना मंगवाया.

कोहली ने मंगाया पसंदीदा खाना

रिव्यू मीटिंग में BCCI के बनाए नए नियमों का असर टीम इंडिया पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में नेट प्रैक्टिस करने के बाद और होटल के लिए बस में बैठने से 15 मिनट पहले विराट कोहली अपने स्थानीय मैनेजर के पास पहुंचे और उनसे कुछ दरख्वास्त की. वे कोहली की बात सुनकर मेन गेट पर गए और एक मशहूर ऑउटलेट से कुछ डिब्बे लेकर आए.

रिपोर्ट की मानें तो ट्रेनिंग सेशन के बाद कुछ बॉक्स आए थे. इससे कयास लगाए जा रहे कि कोहली ने अपना खाना बाहर से मंगवाया. विराट अपने खेल के अलावा अपनी फिटनेस और डाइट प्लान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी तीन घंटे की भंयकर ट्रेनिंग के बाद अपने किट बैग को पैक करने में लगे हुए थे, विराट कोहली अपना खाना खा रहे थे. उन्होंने एक बॉक्स रास्ते के लिए भी बचा लिया था.

यह भी पढ़ें:इंडियन क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं? तीन प्लेयर्स को लेकर गंभीर-आगरकर आपस में भिड़ गए!

टीम इंडिया ने बहाया पसीना

भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को है. इसके लिए टीम इंडिया ने दुबई लैंड करने के 12 घंटे के भीतर ही नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी. नेट पर कोहली के साथ रोहित शर्मा बैटिंग करते नज़र आए. मोहम्मद शमी और अर्शदीप ने भी अपनी गेंदबाजी को धार दी. प्रैक्टिस सेशन शुरू होते ही गौतम गंभीर नेट्स के पीछे खड़े होकर खिलाड़ियों के खेलने के तरीकों पर ध्यान दे रहे थे. इस बीच ऋषभ पंत ने भी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की.

सेशन के दौरान टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी जमकर बैटिंग की. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था.

वीडियो: शुभमन गिल ने शतक जड़ा, न्यूजरूम में जोरदार बहस हो गई

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement