The Lallantop

पूरे इजरायल में बजे सायरन, IDF ने यमन की तरफ से बड़ा हमले होने का दावा किया

इजरायल पर ये हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने किया है. ये साफ नहीं है कि ये एक मिसाइल हमला था या विद्रोहियों ने कोई और हथियार इस्तेमाल किया है.

Advertisement
post-main-image
28 जून को भी इजरायली सेना ने कहा था कि यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर एक मिसाइल दागी गई थी. (सांकेतिक तस्वीर- AP)

मिडिल ईस्ट में फिर हिंसक संघर्ष हुआ है. इजरायल का दावा है कि यमन की ओर से उस पर हमला किया गया है (Yemen Houthis missile attack Israel). इसके जवाब में इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया. ये घटना इस क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जहां पहले से छिड़े क्षेत्रीय संघर्षों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा रखी है.

Advertisement

इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने 1 जुलाई को यमन के हमले की पुष्टि की. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल पर ये हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने किया है. ये साफ नहीं है कि ये एक मिसाइल हमला था या विद्रोहियों ने कोई और हथियार इस्तेमाल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. हमले से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पूरे इजरायल में सायरन बजने का दावा IDF की तरफ से किया गया है.

Advertisement

ये हमला हाल के महीनों में हूती विद्रोहियों में इजरायल के खिलाफ बढ़ती आक्रामकता का हिस्सा हो सकता है. हूती समूह ने पहले भी लाल सागर में शिपिंग लेन को निशाना बनाया है.

28 जून को भी लॉन्च की थी मिसाइल

इससे पहले 28 जून को इजरायली सेना ने कहा था कि यमन से इजरायली क्षेत्र की ओर एक मिसाइल दागी गई थी जिसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली थी. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा था कि इस हमले के लिए उनका समूह जिम्मेदार है. इसके साथ ही सारी ने ये भी बताया था कि विद्रोहियों ने दक्षिणी इजरायली शहर बीर्शेबा की ओर मिसाइल दागी थी.

हमले के बाद इजरायल ने यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को धमकी भी दी. उसने कहा कि अगर उसके हमले जारी रहे तो वो हूथियों पर नौसेना और हवाई नाकेबंदी करेगा.

Advertisement

उधर, मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. इस क्षेत्र में पहले से ही गाजा और लेबनान में चल रहे संघर्षों के कारण स्थिति तनावपूर्ण है. इजरायल ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात कही है, जबकि यमन में हूती विद्रोहियों ने भविष्य में और हमलों की धमकी दी है.

वीडियो: दुनियादारी: क्या ईरान फिर से बनाएगा परमाणु बम? इस रिपोर्ट ने दुनिया भर की सांसें रोक दी हैं!

Advertisement