इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन किया गया. हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया. मुगलसराय जंक्शन भी अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाता है. अब इस फेहरिस्त में दिल्ली जंक्शन यानी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ सकता है. दरअसल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी नाम बदले की मांग उठी है. यह मांग किसी और ने नहीं, बल्कि खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उठाई है.
बदल सकता है पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम, सीएम रेखा गुप्ता ने ये नाम सुझाया
दिल्ली की CM Rekha Gupta ने रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने Old Delhi Railway Station का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने रेल मंत्री को स्टेशन के लिए एक नाम भी सुझाया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अनमोल नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन' रखने की मांग की है. इस बारे में उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 19 जून को एक पत्र लिखा है, जिसकी जानकारी अब सामने आई है.
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पत्र में कहा कि महाराजा अग्रसेन को सामाजिक न्याय, शांति और सामूहिक कल्याण का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में उनके सम्मान में स्टेशन का नाम बदलना एक 'उचित श्रद्धांजलि' होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पत्र में लिखा,
"मैं आपका ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन करती हूं कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने पर विचार करें. महाराजा अग्रसेन एक ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं जिनकी विरासत ने भारत, खास तौर पर दिल्ली के सामाजिक-आर्थिक विकास पर गहरा प्रभाव डाला है... स्टेशन का नाम 'महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन' करना उनकी स्थायी विरासत के लिए उचित सम्मान होगा और दिल्ली के करोड़ों निवासियों की भावनाओं से गहराई से जुड़ेगा जो उन्हें बहुत सम्मान देते हैं."
मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा कि महाराजा अग्रसेन को सामाजिक न्याय, आर्थिक दूरदर्शिता और समुदाय कल्याण का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके मानने वाले और वंशज आज भी दिल्ली के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में जल्द विचार करने की अपील की है. हालांकि, रेल मंत्री या रेल मंत्रालय की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने की इस अपील पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में मौजूद है. यह दिल्ली का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. इसकी स्थापना 1864 में हुई थी. इसकी बिल्डिंग को लाल किले के डिजाइन की तर्ज पर बनाया गया है. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को दिल्ली जंक्शन भी कहा जाता है. यह भारतीय रेलवे नेटवर्क का एक बड़ा और बिजी रेलवे स्टेशन है.
वीडियो: मौत से पहले ली थी 'IV ड्रिप', शेफाली की दोस्त ने क्या दावे किये?