पश्चिम बंगाल के जल संसाधन राज्य मंत्री मानस रंजन भुनिया ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “पहलगाम में जिन्होंने हमें मारा उनमें से एक भी आतंकवादी को आज तक पकड़ा नहीं गया, हमेशा बंगाल को ही निशाना बनाया जाता है. यहां कोई भी छोटी सी घटना होती है तो कुछ लोग ऐसे रोने लगते हैं” उनके इस बयान को BJP IT सेल के मुखिया अमित मालवीय ने इसे शेयर करते हुए आरोप लगाया कि TMC के मंत्री, लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप को ‘छोटी सी घटना’ बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
एक बार फिर TMC नेता के बयान पर बवाल, अब क्या कहा मंत्री ने?
TMC के Minister Manas Ranjan Bhunia ने Kolkata Gangrape case पर क्या कहा? जो विवाद हो गया? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement