बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और IPL 2026 का विवाद बढ़ता जा रहा है. इसके कारण, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजने का फैसला किया है. इसकी जानकारी बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल (Asif Nazrul) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. हालांकि, कुछ घंटे पहले ही BCB ने T20 वर्ल्ड कप के लिए लिटन कुमार दास (Litton Kumar Das) की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. इसमें KKR से बाहर किए गए मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल थे.
मुस्तफिजुर रहमान का बदला! T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने भारत टीम भेजने से मना किया
बांग्लादेश के खेल सलाहकार Dr. Asif Nazrul ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि बांग्लादेशी टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी. BCB ने कुछ घंटों पहले ही वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया था.


आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर पोस्ट कर BCB के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेश भारत का दौरा नहीं करेगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर आज फैसला लिया है. हम भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीति के खिलाफ BCB के इस फैसले का स्वागत करते हैं.
नजरुल ने 3 जनवरी को भी BCCI के मुस्तफिजुर को लेकर लिए गए फैसले की निंदा की थी. उन्होंने फेसबुक पर लिखा था,
चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों के आगे झुकते हुए BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और इसका विरोध करता हूं.
इसी पोस्ट में उन्होंने ये बताया था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से निर्देश दिया है गया कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश टीम के मैच भारत से बाहर कराए जाएं. साथ ही सरकार ने इसके लिए श्रीलंका में मैच कराए जाने का विकल्प रखने का भी निर्देश दिया था. ESPNCricinfo के अनुसार, BCB ने इसे लेकर ICC को पत्र लिखने का भी फैसला किया था.
ये भी पढ़ें : 'चरमपंथियों के आगे झुका BCCI... ', मुस्तफिजुर के निकाले जाने से बांग्लादेश सरकार नाराज, दिया बड़ा आदेश
BCCI ने बताया, क्यों संभव नहीं शिफ्टिंग?हालांकि, BCCI की मानें तो, बांग्लादेश के मैचों को भारत से शिफ्ट करना एक असंभव काम होगा. दरअसल, इस बार T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहा है. 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप A में रखा गया है. शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं.
लेकिन, अगर BCB अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला करता है तो ये मैच शिफ्ट करना असंभव कार्य होगा. क्योंकि इससे सिर्फ बांग्लादेश प्रभावित नहीं होगा. बल्कि वो सारी टीमें भी होंगी, जिनके खिलाफ उन्हें मुकाबले खेलने हैं. एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू में BCCI के एक सूत्र ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा,
आप किसी की मर्जी और सनक पर मैच का वेन्यू नहीं बदल सकते. यह लॉजिस्टिकली संभव नहीं है. विपक्षी टीमों के बारे में भी सोचिए. उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं.
सूत्र ने आगे कहा,
साथ ही, सभी दिनों में तीन-तीन मैच हैं. इसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है. एक ब्रॉडकास्ट क्रू है. इसलिए यह कहना आसान है, करना असंभव है.
ये पूरा विवाद 3 जनवरी से बढ़ गया, जब BCCI के आदेश पर KKR ने बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया. KKR ने उन्हें पिछले महीने IPL 2026 की मिनी नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को BCCI का ये रुख पसंद नहीं आया. इसे लेकर BCB ने भी 3 जनवरी को इमरजेंसी बैठक की थी.
T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तय शेड्यूल की बात करें तो, उन्हें सबसे पहले वेस्ट इंडीज से 7 फरवरी को, इटली से 9 फरवरी को और इंग्लैंड से 14 फरवरी को कोलकाता में भिड़ना है. वहीं, नेपाल के खिलाफ उन्हें ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 17 फरवरी को मुंबई में खेलना है.
वीडियो: शाहरुख खान को बीसीसीआई ने क्या आदेश दिया?













.webp)
.webp)

.webp)



