The Lallantop

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ये रिकॉर्ड जान फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे!

एशिया कप के भारत-पाक मैच का सबको है इंतजार, मगर एक समस्या भी आ गई है...

post-main-image
टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार (PTI/AP)

2 सितंबर 2023. इस तारीख का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वजह है एशिया कप 2023 में होने वाला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच. पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेल चुकी है और इसे जीत भी चुकी है. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से ही करेगी. ये मैच श्रीलंका के पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पहले एक बात आपको खुश कर सकती है. वो है मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड. 

टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर टीम ने तीन वनडे मैच खेले हैं. और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने साल 2012 में पहली बार इस मैदान पर वनडे खेला था. श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में भारत ने 20 रन से जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2017 में दो बार और टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला. इन दोनों ही मुकाबलों में भारत को जीत हासिल हुई.

बात पाकिस्तान की करें तो बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम ने इस मैदान में अभी तक 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान ने इस मैदान पर साल 2011 में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इस मैच में उसे हार मिली थी. इसके बाद इस ग्राउंड पर हुए अगले दो वनडे मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की. लेकिन इसके बाद हुए दो और मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि इस मैदान पर अब तक भारत-पाकिस्तान का सामना नहीं हुआ है. 2 सितंबर को ऐसा पहली बार होगा. 

वहीं भारत और पाकिस्तान की टीम्स श्रीलंका में अब तक कुल तीन बार आमने-सामने आई हैं. जिसमें दोनों टीम्स ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.

ओवरऑल रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले उनका ओवरऑल रिकॉर्ड भी जान लेते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 17 बार भिड़ चुकी हैं. टीम इंडिया ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. 2 मैच का नतीजा नहीं आया. वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीम का 13 बार सामना हुआ है. भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. टीम इंडिया ने अब तक कुल सात बार एशिया कप का खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तानी टीम महज़ 2 बार ही चैंपियन बन पाई है.

मौसम को लेकर बढ़ी फैन्स की चिंता

इस मैच को लेकर जो वेदर रिपोर्ट आई है, वो भी फैन्स की चिंता बढ़ाने वाली है. मौसम बताने वाली वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक पल्लेकल में 2 सितंबर को बारिश के 90 परसेंट चांसेज़ हैं. जबकि गूगल वेदर के मुताबिक, कैंडी में 90 परसेंट बारिश और 84 परसेंट उमस की संभावना रहेगी. जबकि इस दिन का तापमान 28 डिग्री हो सकता है. खैर, उम्मीद करते हैं बारिश ना हो और झमाझम मैच हो.
 

वीडियो: विश्व कप 2023 टीम से बाहर हो सकते हैं कई फेवरेट खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने वजह बताई