The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup 2023 Rain might spoil the fun of India vs Pakistan Asia Cup Group Match in Candy

INDvsPAK मैच का इंतजार कर रहे फ़ैन्स के लिए आई बुरी ख़बर!

भारत-पाकिस्तान ग्रुप मैच नहीं हो पाएगा?

Advertisement
Rain in India vs Pakistan Asia Cup Match
भारत-पाक मैच में खलल डालेगी बारिश (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
30 अगस्त 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 06:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 में India vs Pakistan Match का सभी को इंतजार है. लंबे वक्त के बाद ये दोनों टीम्स आपस में भिड़ने वाली हैं. लेकिन इससे पहले फ़ैन्स के लिए एक बुरी ख़बर है. मौसम बताने वाली वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 2 सितंबर को बारिश के 90 परसेंट चांसेज़ हैं.

जबकि गूगल वेदर के मुताबिक, कैंडी में 90 परसेंट बारिश और 84 परसेंट उमस की संभावना रहेगी. जबकि इस दिन का तापमान 28 डिग्री हो सकता है. इससे पहले बुधवार, 30 अगस्त को भारतीय टीम कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंची थी. ANI के मुताबिक एयरपोर्ट पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को चर्चा करते देखा गया था.

भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के साथ अपना कैम्पेन शुरू करेगी. टीम के सीनियर बैटर केएल राहुल इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. अपनी पिछली चोट से उबरते हुए राहुल फिर से हल्की चोट का शिकार हो गए थे.

राहुल 4 सितंबर तक नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) के सुपरविजन में रहेंगे. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस-कॉन्फ़्रेंस में इसकी घोषणा की थी. द्रविड़ ने कहा था,

'केएल राहुल ने हमारे साथ एक अच्छा हफ़्ता बिताया. उनकी प्रोग्रेस अच्छी चल रही है, लेकिन वह कैंडी में होने वाले शुरुआती मैचेज़ में उपलब्ध नहीं रहेंगे. हमारी यात्राओं के दौरान NCA उनका ध्यान रखेगी. और उन्हें 4 सितंबर को रिलीज़ करेगी. वहां से वह हमारे साथ होंगे. लक्षण अच्छे हैं और वो बहुत अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं.'

पाकिस्तान और भारत को नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और श्री लंका ग्रुप बी में हैं. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा. पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे. जबकि बाक़ी के मैच श्री लंका में होंगे.

छह ग्रुप मैचेज़ के बाद सुपर फ़ोर स्टेज़ खेला जाएगा. यह 6 सितंबर से शुरू होगा. सुपर फ़ोर में टॉप करने वाली दो टीम्स फ़ाइनल में भिड़ेंगी. फ़ाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान और नेपाल मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव का Asia Cup 2023 के कोड को क्रैक करने का दावा, Virat Kohli ने क्या टिप्स दिए

Advertisement