एशिया कप (Asia Cup) के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस बार मौका है अंडर-19 एशिया कप (U19 Asia Cup) का. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया.वहीं भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. अब दोनों टीमें 21 दिसंबर को दुबई के ICC अकेडमी ग्राउंड में होने वाले फाइनल में उतरेंगे. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी उसी अंदाज में दिखाई दी.
मोहसिन नकवी को क्या फिर जलील करेगी भारतीय टीम? U-19 टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मैच में बारिश का खलल रहा. इसी कारण मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया.


सेमीफाइनल मैच में बारिश का खलल रहा. इसी कारण मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन पर रोक दिया. टीम के उपकप्तान विहान मल्होत्रा और एरॉन जॉर्ज ने शानदार पारियां खेली. जवाब में मल्होत्रा ने 45 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये. हाल ही में आईपीएल मिनी नीलामी में आरसीबी द्वारा खरीदे गए मल्होत्रा ने शानदार स्ट्रोक्स लगाये.
आयूष और वैभव रहे नाकामभारत की शुरुआत खराब रही जब आयुष म्हात्रे (सात) और स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (नौ) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. दोनों दहाई का आंकड़ भी पार नहीं कर सके. दोनों ही खिलाड़ियों को तेज गेंदबाज रसित निम्सारा ने आउट किया. इसके बाद मल्होत्रा ने निम्सारा को छक्का लगाकर दबाव कम किया. इसके बाद उन्हें जॉर्ज के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने शानदार प्रदर्शन करके पहले छह ओवर में श्रीलंका के तीन विकेट 28 रन पर निकाल दिये. इसके बाद कप्तान विमथ दिनसारा (32) और चमिका हीनातिगाला (42) ने 45 रन की साझेदारी की. सेथमिका सेनेविरत्ने ने 22 गेंद में 30 रन बनाये. उनके साथ जॉर्ज ने 49 गेंद में 58 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने लक्ष्य 18 ओवर में हासिल कर लिया. मल्होत्रा और जॉर्ज के बीच 114 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है.
यह भी पढ़ें- T20 में गिल नहीं संजू होने चाहिए पहली पसंद, बुरा मानने वाले आंकड़े देखें
11 साल बाद होगा भारत और पाकिस्तान का सामना11 बाद ऐसा मौका आया है जब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगे. पिछली बार भारत अंडर 19 टीम ने 2014 में पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया था. उस टीम में मौजूदा टीम के स्टार श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी थे.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां















.webp)





