भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी20 में तूफानी अंदाज में बैटिंग की. देखकर ऐसा लगा कि आज वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. हर गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी. उनके प्रदर्शन से फैंस काफी खुश थे. हालांकि, जब वह गेंदबाजी करने आए तो उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. नतीजा यह रहा कि उन्हें अपना स्पैल पूरा करने का मौका भी नहीं मिला. कुल मिलाकर कहा जाए तो हार्दिक को साउथ अफ्रीकी बैैैैटर्स ने उन्हीें के अंदाज में जवाब दिया.
हार्दिक ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स की बनाई रेल, पर बैटर्स ने उनकी भी खूब खबर ली!
हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अर्धशतकों के बाद वरुण चक्रवर्ती के चार विकेट की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 30 रन से हराकर साल 2025 का अंत किया.
.webp?width=360)

भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए 231 बनाए. हार्दिक पंड्या 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. पहली ही गेंद से वह विस्फोटक अंदाज में खेलते दिखाई दिए. पंड्या ने पहली ही गेंद पर छ्क्का लगाया. इसी ओवर में दो और चौके लगाए. वहीं अगले ओवर में उन्होंने 27 रन कूट दिए. इस ओवर में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. वहीं, हार्दिक ने 17वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने महज 16 गेंद खेली. हार्दिक पंड्या 63 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में हार्दिक ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. हार्दिक ने इस दौरान 252.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें- 16 बॉल्स में 50! हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के बॉलर्स को भूत बना दिया
हालांकि, जब वह गेंदबाजी करने आए तो उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी. हार्दिक ने पहले ओवर में ही 19 रन लुटा दिए. डेवाल्ड ब्रेविस ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने चौका भी लगाया. हार्दिक को अपना चारों ओवर डालने का मौका नहीं मिला. उन्होंने तीन ओवर में 41 रन बनाए. उनके खाते में एक ही विकेट आया. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया जो कि उनकी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे.
हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के अर्धशतकों के बाद वरुण चक्रवर्ती के चार विकेट की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को पांचवें और आखिरी टी20 मैच में 30 रन से हराकर साल 2025 का अंत किया. सीरीज 3-1 से जीती. पंड्या के अलावा तिलक वर्मा ने 73 रन जोड़े, जिसकी मदद से भारत ने पांच विकेट पर 231 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत अच्छी की और क्विंटन डिकॉक (65) के क्रीज पर रहते टीम जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन आखिरी सात विकेट 81 रन के भीतर गंवाकर आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां











.webp)



.webp)





