तीसरे एशेज टेस्ट में स्निकोमीटर पर बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले दिन एलेक्स कैरी (Alex Carey) के नॉट आउट वाले फैसले पर हुए विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी इसे लेकर नाराज़गी जताई है. दरअसल, दूसरे दिन स्टार्क बॉलिंग के दौरान इस तकनीक से इतना फ्रस्ट्रेटेड हो गए थे कि उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब टेक्नोलॉजी बता दिया.
'स्निको को हटाओ', अंग्रेजों के बाद कंगारुओं के साथ भी टेक्नोलॉजी ने कर दी बेईमानी?
Ashes 2025 : एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भी स्निकोमीटर को लेकर विवाद जारी रहा. इस बार अंग्रेजों की जगह इसका खामियाजा कंगारुओं को भुगतना पड़ा. इसके बाद Mitchell Starc काफी गुस्से में नज़र आए. उन्होंने इसे हटाने तक की वकालत कर दी.


इस पूरे विवाद की शुरुआत, पहले दिन एलेक्स कैरी के विवादास्पद नॉट आउट फैसले के बाद से ही स्निको चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया था. दरअसल, उन्हें नॉट आउट करार करने के बाद कैरी ने शतक जड़ दिया. ये एशेेज में उनकी पहली सेंचुरी थी. मैच के दौरान इंग्लैंड को इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा. इंग्लैंड की कैच बिहाइंड की अपील के दौरान ऑडियो ग्राफ पर एक साफ स्पाइक दिख रहा था. लेकिन, टीवी अंपायर क्रिस गैफेनी ने फैसला सुनाया कि आवाज "बैट और बॉल के कॉन्टैक्ट से पहले" आई थी. गेंद बाद में नीचे से गुजरी थी और कैरी को नॉट आउट करार दिया गया.
दूसरे दिन क्यों हुआ स्निको विवाद?वहीं, दूसरे दिन यह विवाद और गहरा गया. इस बार इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ को इसका लाभ मिला. इसके बाद, एक बार फिर स्निको की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे. दरअसल, 44वें ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर स्मिथ के ग्लव्स से बॉल लगी. गेंद स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई. ख्वाजा खुद श्योर नहीं थे कि उन्होंने कैच क्लीन पकड़ी है या नहीं. उन्होंने अंपायरों से पूछा. ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने फैसला थर्ड अंपायर को भेज दिया.
रिप्ले में दिखा कि जब बॉल गुजरी तो स्मिथ का ग्लव्स हिल रहा था. लेकिन, स्निको कोई स्पाइक दर्ज नहीं कर पाया. थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया कि गेंद ग्लव्स से नहीं लगी और हेलमेट से टकराई. इससे स्मिथ को जीवनदान मिल गया. इसी समय स्टार्क का गुस्सा फूट पड़ा. स्टंप माइक में उन्हें यह कहते हुए सुना गया,
स्निको को हटा देना चाहिए. यह अब तक की सबसे खराब टेक्नोलॉजी है.
मजे की बात यह है कि सिर्फ दो ओवर बाद ही स्निको फिर से काम में आया. इस बार फैसला स्मिथ के खिलाफ गया. 46वें ओवर में कमिंस की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में स्मिथ कैरी के हाथों कैच आउट हो गए. मेनन ने बिना ऑन फील्ड फैसले के ही फैसला थर्ड अंपायर को भेज दिया. हालांकि, ऑडियो स्पाइक गेंद के बैट से गुजरने के एक फ्रेम बाद दिखाई दिया. इसे स्मिथ को आउट देने के लिए पर्याप्त सबूत माना गया.

स्निको की ये कंट्रोवर्सी पहले दिन से शुरू है. कैरी ने खुद मैच के बाद माना था कि जब गेंद उनके बैट से गुजरी तो उन्होंने थोड़ी सी आवाज सुनी थी. लेकिन, उन्होंने स्निको के अस्पष्ट सबूतों का हवाला देते हुए क्रीज नहीं छोड़ने का फैसला किया. कैरी ने कहा था,
स्निको साफ तौर पर सही नहीं था. आपको थोड़ी किस्मत चाहिए होती है. शायद यह मेरे पक्ष में गया.
इस विवाद को और तुल देते हुए, BBG स्पोर्ट्स के फाउंडर वॉरेन ब्रेनन ने बाद में माना कि कैरी के रिव्यू के दौरान शायद गलत स्टंप माइक चुन लिया गया था. कंपनी ने इस गलती की पूरी जिम्मेदारी ली.
मैच में क्या हुआ?वहीं, मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के पहले इनिंग में 371 रन के जवाब में इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं. महज 168 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स का साथ देते हुए स्टंप्स तक बैटिंग जारी रखी. अब तक बेन स्टोक्स ने 45 और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन बना लिए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में चोट से वापसी करने वाले कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, स्कॉट बोलैंड और नैथन लॉयन को अब तक 2-2 सफलताएं मिली हैं. कैमरन ग्रीन ने भी एक विकेट चटकाया है.
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?












.webp)


.webp)


.webp)



