शुभमन गिल (Shubman Gill) जब से टी20 फॉर्मेट में उपकप्तान बने हैं तब से उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं आ रहे हैं. वह इस साल टी20 में 14 के औसत से रन बना रहे हैं. लोग टीम में उनकी जगह पर सवाल उठा रहे हैं. खासतौर पर इसलिए क्योंकि वह संजू सैमसन (Sanju Samson) के पुराने स्लॉट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि शुभमन गिल कहां गलती कर रहे हैं? उनके फॉर्म को क्या हो गया है? पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इसका जवाब दिया है.
T20 में शुभमन गिल से रन क्यों नहीं बन रहे? संजय बांगर ने 'सीधी' गलती बताई
शुभमन गिल कहां गलती कर रहे हैं? उनके फॉर्म को क्या हो गया है? पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इसका जवाब दिया है.
.webp?width=360)

बांगर के मुताबिक गिल को सीधी आती गेंदों पर परेशानी हो रही है. यही उनके आउट होने की वजह है. उन्होंने जियोस्टार के ‘गेम प्लान’ में गिल की बल्लेबाजी को लेकर विस्तार से बात की. कहा,
शुरुआत में उनका फुटवर्क बहुत अच्छा था. लेकिन अगर 28 मैचों में से तीन-चार चौके हटा दें, तो समस्या स्ट्रेट लाइन वाली गेंदों पर रही है. सीधी गेंदों पर उनका स्ट्राइक रेट काफी गिर गया है. ऑफ स्टंप के बाहर उनकी स्ट्राइक रेट अच्छी है, लेकिन कुछ में एज भी लगे हैं.
गिल पिछली 15 पारियों में 137.3 की स्ट्राइक रेट से 291 रन ही बना सके हैं. बांगर के मुताबिक यह रन बनाते हुए भी सीधी लाइन की गेंद खेलने में उनकी कमी सामने आई है. उन्होंने कहा,
कुल मिलाकर, उन्होंने रन बनाए हैं, लेकिन सीधी लाइन में खेलना एक ऐसी चीज है जिसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत होगी. दूसरे मैच में, जिस गेंद पर वह आउट हुए, वह बहुत अच्छी गेंद थी. वह किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती थी. उनके फुटवर्क में सुधार हुआ है, और अगर वह साफ फुटवर्क के साथ खेलना जारी रखते हैं, तो वह लगातार वैसे ही शॉट लगा पाएंगे.
यह भी पढ़ें- कार्तिक शर्मा में क्या धोनी अपनी छवि देखते हैं? CSK ने 14.20 करोड़ रुपये लुटा दिए
शुभमन गिल टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें यकीन है कि उनके बचपन के दोस्त गिल भी जल्दी फॉर्म में आएंगे. उन्होंने कहा ,
शुभमन गिल हो चुके हैं चोटिलमैं एक बात साफ बताना चाहता हूं कि आप भरोसा रखिए, शुभमन गिल भारत के लिए विश्व कप में मैच जीतेंगे और इस सीरीज में भी ऐसा करेंगे. मैं इतने समय से इनके साथ खेल रहा हूं. शुभमन का तो मुझे पता है कि वह किसी भी टीम के खिलाफ और किसी भी हालात में रन बना सकता है. मुझे उस पर शुरू से काफी भरोसा है और जल्दी ही सभी को पता चलेगा और सभी इसी तरह से भरोसा करेंगे.
वैसे गिल शायद ही अब इस सीरीज में खेलते नजर आएं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब उनकी पैर की अंगुली में चोट लग गई है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं. समझा जाता है कि गिल को ये चोट ट्रेनिंग सत्र के दौरान लगी थी. गिल को इससे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगी थी.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

















.webp)




