The Lallantop

'अंशुल कंबोज में बुमराह-जहीर जैसी खूबी', चौथे टेस्ट से पहले अश्विन का बड़ा दावा

भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन को लगता है कि अंशुल कंबोज जैसे बहुत कम ही गेंदबाज हैं. उनके मुताबिक अंशुल में जो खास खूबी है वो जसप्रीत बुमराह और जहीर खान में भी है.

Advertisement
post-main-image
अंशुल कंबोज को लॉर्ड्स टेस्ट के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया है. (Photo-PTI)

भारत ने अब तक मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को मौका मिल सकता है. भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने कंबोज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि कंबोज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जहीर खान (Zaheer Khan) जैसे गेंदबाज हैं. अश्विन ने यहां तीसरे टेस्ट के प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर अपनी राय रखी.

Advertisement
'अंशुल रणनीति समझते हैं'

अश्विन का कहना है कि कंबोज प्लान के साथ मैदान पर उतरते हैं. उन्होंने कहा,

अंशुल की सबसे अच्छी बात यह है कि वह रणनीति को अच्छी तरह समझते हैं. मैंने कई तेज गेंदबाज़ देखे हैं, जो रणनीति के बारे में पूछे जाने पर बस यही कहते हैं कि वे खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं और खेल का मजा लेना चाहते हैं. लेकिन अंशुल रणनीति को अच्छी तरह जानते हैं और उन्हें मैदान पर कैसे लागू करना है, यह भी जानते हैं.

Advertisement

अश्विन को लगता है कि अंशुल जैसे बहुत कम ही गेंदबाज हैं जिनमें ये खूबी है. वो दावा करते हैं कि बुमराह और जहीर में ये खूबी थी और अंशुल उसी लीग के हैं. उन्होंने कहा,

यह खूबी ज्यादातर तेज गेंदबाजो में नहीं होती. ज़हीर खान में यह खूबी थी, वह कमाल के गेंदबाज थे. हाल के दिनों में, जस्सी (बुमराह) भी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो रणनीति को अच्छी तरह समझते हैं और उसे बखूबी अंजाम देते हैं. अंशुल इसी तरह के गेंदबाजों में से हैं. मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा, क्योंकि यह एक अलग चीज है.

यह भी पढ़ें - सरफराज ने 17 किलो वजन घटाया तो लोगों ने BCCI को लपेट लिया 

Advertisement
प्लेइंग इलेवन पर अश्विन की राय

अश्विन ने टीम इंडिया को मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर टीम को वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा है तो उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने दें. पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा,

बहुत से लोगों ने कहा है कि कुलदीप को खेलना ही होगा. अगर आपको वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा है, तो उन्हें तीसरे नंबर पर भेजिए और कुलदीप को खेलने दीजिए. आपके पास एक विकल्प है. क्या आप करुण नायर की जगह साई सुदर्शन या वॉशिंगटन सुंदर को लाना चाहेंगे? मैं इस तरह सोचूंगा. नितीश कुमार तैयार नहीं हैं. अगर नितीश तैयार नहीं हैं, तो क्या मैं शार्दुल ठाकुर को ला सकता हूं? या मैं किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाना चाहूंगा? तो, मैं दूसरा रास्ता चुनूंगा कि हम वॉशिंग्टन को खिलाएं, जडेजा भी होंगे. और शार्दुल ठाकुर की जगह साई सुदर्शन या ध्रुव जेरेल को खिलाएं. किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाएं. किसी गेंदबाज के पास जाएं और अपने स्पिनर का समर्थन करें.

भारतीय टीम को सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेलना है. भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. अगर वो ये मैच गंवा देता है तो सीरीज भी गंवा देगा. 

वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement