पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आकर एशिया कप में भाग नहीं लेना चाहती है. इसे लेकर पाकिस्तानी हॉकी महासंघ (PHF) ने हॉकी की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी (FIH) और एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) को लेटर लिखा है. इस लेटर में PHF ने अपनी हॉकी टीम को भारत भेजने पर आपत्ति जताई है.
'खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी है?', एशिया कप के लिए भारत नहीं आना चाहता पाकिस्तान
Asia Cup Pakistan Hockey Team: पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) का कहना है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उनके लिए अपनी टीम को भारत भेजना मुश्किल होगा. PHF के प्रमुख तारिक बुगती ने और क्या कहा है?

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) का कहना है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण उनके लिए अपनी टीम को भारत भेजना मुश्किल होगा. द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक़, PHF के प्रमुख तारिक बुगती ने कहा,
हमने उन्हें (FIH और AHF को) सूचित किया है कि मौजूदा हालात में हमारी टीम को भारत में खेलते समय सुरक्षा संबंधी खतरों का सामना करना पड़ेगा. एशिया कप के लिए भारत जाने का हमारे खिलाड़ियों का मन नहीं है.
PHF प्रमुख तारिक बुगती ने बताया कि अब इस टूर्नामेंट और पाकिस्तान के मैचों के बारे में फैसला लेने की जिम्मेदारी FIH और AHF पर है. उन्होंने आगे कहा,
हमने उनसे कुछ सवाल भी पूछे हैं. मसलन, हमें बताएं कि क्या गारंटी है कि हमारे खिलाड़ी भारत में सुरक्षित रहेंगे और टूर्नामेंट पर फोकस कर पाएंगे.
पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन हाल ही में एक सीनियर अधिकारी ने कहा था कि टीम भारत नहीं जाएगी. बताते चलें, एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 27 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा. जबकि जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप साल के आखिर में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- लीजेंड्स लीग: भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों ने किया था बायकॉट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर संदेह था. लेकिन बाद में खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया था,
हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी टीम के भारत में खेलने के खिलाफ नहीं हैं. हालांकि बाइलेटरल मुकाबलों (सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच) का मामला अलग होता है.
वहीं, इस मामले पर हॉकी इंडिया के सचिव भोला नाथ सिंह का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा, ‘सरकार का जो भी निर्देश होगा, उसी के अनुसार ही काम करेंगे. सरकार जो तय करेगी, वही हमारा रुख होगा.’ यानी एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी को हरी झंडी मिलती दिखी थी.
वीडियो: हॉकी का एशिया कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम!