The Lallantop
Advertisement

सरफराज ने 17 किलो वजन घटाया तो लोगों ने BCCI को लपेट लिया

Sarfaraz Khan ने 17 किलो वजन कम कर सबको हैरान दिया है. अब इस खबर पर लोग BCCI को लपेटने लगे हैं. शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बावजूद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए उन्हें नहीं चुना गया.

Advertisement
Cricketer Sarfaraz Khan Lost 17kg, People Criticize BCCI Selectors
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उनकी कहानी.
pic
रिदम कुमार
22 जुलाई 2025 (Published: 01:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अब बदले-बदले नजर आने लगे हैं. टीम इंडिया से लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर गंभीरता से काम किया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 17 किलो वजन कम कर सबको हैरान कर दिया है. अब इस खबर पर लोग BCCI को लपेटने लगे हैं. 

हाल में जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की तो लोग कसीदे पढ़ते नहीं थके. सोशल मीडिया पर उनकी फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ हो रही है. कुछ यूजर ने इस पर सिलेक्टर्स पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके बावजूद उन्हें सिलेक्ट नहीं किया जाएगा. एक यूजर ने लिखा, 

फिर भी सिलेक्ट नहीं कर रहे. और क्या चाहिए आगरकर को?

User
यूजर का कॉमेंट. 

अक्षत ने लिखा, “ढेर सारे रन बनाए और फिर भी नजरअंदाज किया. बीसीसीआई शर्म करो.”

Shaw user Comment
यूजर का कॉमेंट. 

कई अन्य यूजर्स ने सरफराज की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उन्हें टीम में होना चाहिए. कई लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब सिलेक्टर्स उन्हें इग्नोर नहीं करेंगे. 

पृथ्वी शॉ को लपेटा

हम जानते ही हैं कि पृथ्वी शॉ अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह काफी समय से खेल से दूर हैं. अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान शॉ ने खुद माना था कि कुछ गलत लोगों की संगति में आकर उन्होंने गलती से कुछ बुरी आदतें अपना ली थी. इसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया. अब सरफराज की पोस्ट के बाद लोग उनसे भी वापसी की उम्मीद करने लगे हैं. 

इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी शॉ को सरफराज के रास्ते पर चलने की सलाह दी. पीटरसन ने सरफराज को बधाई देते हुए लिखा, 

शानदार कोशिश. बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. क्या कोई पृथ्वी को यह दिखा सकता है? यह किया जा सकता है! मजबूत शरीर. मजबूत दिमाग.

वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि जब सरफराज कर सकते हैं तो पृथ्वी शॉ भी कर सकते हैं. लोगों ने शॉ को भी सरफराज का रास्ता अपनाने की अपील की. साबिर नाम के यूजर ने लिखा,

अगर सरफराज खान ऐसा कर सकते हैं तो पृथ्वी शॉ क्यों नहीं? हम सभी चाहते हैं कि पृथ्वी शॉ जोरदार वापसी करें. इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी होगी. अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके लिए सिलेक्शन के रास्ते अपने आप खुल जाएंगे. 

Prithvi Shaw
यूजर का कॉमेंट.

सौरभ ने लिखा, 

अगर कोई इंसान किसी काम में दिल से लग जाए तो ऐसा कम ही होता है कि वह कामयाब न हो. पृथ्वी शॉ को सरफराज खान से ट्रेनिंग लेनी चाहिए.

User Comment
यूजर का कॉमेंट.
बिरयानी छोड़ी, एवोकाडो अपनाया

सरफराज ने अपनी डाइट में बड़े बदलाव किए. उनके पिता नौशाद खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि सरफराज अब रोटी, चावल, मैदा और मिठाइयों से पूरी तरह दूर हैं. घर में सिर्फ सलाद, उबले अंडे, ग्रिल्ड चिकन, हरी सब्जियां और हेल्दी ड्रिंक्स जैसे ग्रीन टी और कॉफी ही इस्तेमाल में लाई जा रही हैं. पिछले डेढ़ महीने से रोटी, चावल खाना बंद कर दिया है. अब सिर्फ हेल्दी चीजें जैसे ब्रोंकली, गाजर, खीरा, स्प्राउट्स, एवोकाडो खा रहे हैं.

टेस्ट में नहीं मिली थी जगह

सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. शानदार डोमेस्टिक रिकॉर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शुरुआत के बावजूद एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए उन्हें नहीं चुना गया. उनकी जगह साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में जगह मिली. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें इंडिया A टीम में जरूर शामिल किया गया था. उन्होंने पहले अनौपचारिक टेस्ट में 92 रन बनाए.

सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला. वह लंबे समय से अपनी फिटनेस, खासकर अपने वजन को लेकर आलोचकों के निशाने पर थे. कुछ लोगों का मानना था कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद फिटनेस की वजह से ही टेस्ट में उनका डेब्यू नहीं हो सका.

वीडियो: सरफराज क्यों हुए ड्रॉप, गावस्कर ने बताई असली वजह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement