तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज को इंग्लैंड (India Vs England Fourth Test) के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में टीम में शामिल किया गया. वजह… अर्शदीप सिंह का चोटिल होना. फिर, आकाश दीप के पूरी तरह से फिट नहीं होने की खबरें आईं. इसके बाद से ही हर किसी के मन में सवाल उठने लगा कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में अंशुल कांबोज डेब्यू करेंगे. इस सवाल का सीधा जवाब तो हम नहीं दे सकते. लेकिन बीते कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम कुछ इशारा ज़रूर देते हैं.
'नेट्स में बॉलिंग, गंभीर से लंबी बात', चौथे टेस्ट में अंशुल कांबोज का खेलना तय!
Anshul Kamboj Debut: टीम में शामिल होने के ठीक अगले दिन Anshul Kamboj ने मैनचेस्टर में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. कंबोज ने नई बॉल से नेट्स में 45 मिनट से ज्यादा समय तक बॉलिंग की.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम में शामिल होने के ठीक अगले दिन कांबोज ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. कांबोज ने नई बॉल से नेट्स में 45 मिनट से ज्यादा समय तक बॉलिंग की. उन्हें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कई बार बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया.
इसके अलावा उन्होंने सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से भी बातचीत की. नेट्स के दौरान अंशुल ने केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल को गेंदबाजी की. इस दौरान उनकी गेंदबाजी में निरंतरता देखने को मिली.
कई खिलाड़ी चोटिलगौरतलब है कि हाल ही में इंडियन टेस्ट टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी. इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी घुटने की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट में रंग नहीं दिखे. फिर उनकी फिटनेस को लेकर भी चिंता बढ़ाने वाली रिपोर्ट्स आईं. अच्छी खबर ये रही कि मैनचेस्टर में हुए फिटनेस टेस्ट में उन्होंने कुछ गेंदें फेंकीं. लेकिन नेट्स में उनकी कोई खास गतिविधि नहीं दिखी. इसी के आधार पर कयास लगाए जाने लगे कि वह शायद ही चौथा टेस्ट खेलें.
रिपोर्ट के मुताबिक, नितीश की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना लगभग तय है. उन्होंने अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जो लीड्स में हुआ था. आकाश दीप की गैरमौजूदगी में टीम के पास दो विकल्प हैं- प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कांबोज. प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले दो टेस्ट में छह विकेट लिए हैं. लेकिन मैनचेस्टर नेट्स सेशन में उन्होंने बोलिंग नहीं की. सिर्फ दर्शक की भूमिका में नजर आए. इससे संकेत मिला कि शायद ही टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं उतारेगी.
अंशुल कांबोज पहले भी टेस्ट टीम में चयन को लेकर चर्चा में थे. उन्होंने India-A के लिए खेले गए दो मैचों में पांच विकेट लिए थे और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था. अब देखना होगा कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो यह उनके करियर की बड़ी शुरुआत होगी.
अंशुल कांबोज का रिकॉर्डअंशुल 6 दिसंबर 2000 को करनाल के हरियाणा पैदा हुए थे. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं. 2025 के सीजन में उन्होंने CSK के लिए 8 मैच खेले और कुल 8 ही विकेट लिए. पिछले सीजन में वह मुंबई इंडियंस की टीम में थे. उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 24 मैचों में 79 विकेट लिए हैं.
वीडियो: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को दिग्गज क्रिकेटर ने क्या चेतावनी दे दी?