The Lallantop

पत्नी की वापसी के लिए भतीजे की 'बलि' दे दी, बोला- 'तांत्रिक ने किसी बच्चे का खून और कलेजा मांगा था'

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी उसकी शराब की लत से परेशान होकर मायके चली गई थी.

Advertisement
post-main-image
मृतक लोकेश वहीं दूसरी ओर आरोपी मनोज और तांत्रिक सुनील .(क्रेडिट - इंडिया टुडे)

राजस्थान के खैरथल-तिजारा में एक शख्स ने ‘तांत्रिक’ के कहने पर अपने छह साल के भतीजे की हत्या कर  दी. जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले आरोपी मनोज प्रजापति की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. पत्नी को वापस बुलाने के लिए उसने सुनील के कहने पर अपने भतीजे की बलि दे दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशू शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मुण्डावर थाना क्षेत्र के सरायकला गांव की है. 19 जुलाई को यहीं के बिंटू ने अपने नाबालिग बेटे लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गांव में खोजबीन शुरु की, शाम 8 बजे के करीब पुलिस को लोकेश का शव एक सूनसान घर के अंदर चारे के ढेर के नीचे मिला. अगले दिन बिंटू ने अज्ञात शख्स पर अपने नाबालिग बेटे की हत्या का मामला दर्ज करा दिया.

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेश की मां ने पुलिस पूछताछ के दौरान मनोज पर हत्या का आरोप लगाया. 21 जुलाई को पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जहां पूछताछ के दौरान उसने कई खुलासे किए. मुण्डावर थाना SHO महावीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मनोज ने ही अपने भतीजे लोकेश की गला घोंटकर हत्या की है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मनोज की पत्नी मृतक लोकेश की मौसी भी लगती थी. हाल में वो अपने पति की शराब की लत से परेशान होकर मायके चली गई. उसे वापस बुलाने के लिए मनोज, ने सुनील की मदद ली. सुनील ने तांत्रिक क्रिया के लिए 12 हजार रुपये और कथित तौर पर एक बच्चे का खून और कलेजा मांगा.

इस पर मनोज ने अपने भतीजे लोकेश को ही मारने का प्लान बना दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसने लोकेश और उसकी बहन देवांशी को कुरकुरे और बीड़ी का पैकेट लाने भेजा. कुछ समय बाद देवांशी तो वापस आ गई लेकिन लोकेश गायब हो गया. पुलिस ने बताया कि मनोज ने लोकेश की हत्या कर इंजेक्शन के जरिए उसका खून निकाला और शव को वहीं छुपा दिया. जिससे बाद से वो लिवर निकाल सके. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

वीडियो: बांग्लादेश प्लेन क्रैश के बाद स्कूल के बच्चों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement