25 साल की एक OnlyFans मॉडल ने दावा किया है कि उसने 12 घंटो में एक हजार से ज्यादा पुरुषों के साथ सेक्स किया है. इस मॉडल का नाम है- बोनी ब्लू (Bonnie Blue). बता दें कि बोनी ब्लू OnlyFans से लगभग हर महीने 6 करोड़ की कमाई करती हैं. बोनी ने दावा किया कि उन्होंने 12 घंटों में सबसे ज्यादा लोगों के साथ सेक्स करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, उनके दावे पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कौन हैं बोनी ब्लू और क्या है मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.