आज फिर सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आर्मी एविएशन कोर के दो पायलट्स की मृत्यु हो गई. इनके नाम हैं लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. ये दोनों पायलट्स आज सुबह 9 बजे एक चीता हेलिकॉप्टर को लेकर चले थे. मंज़िल थी असम ज़िले के सोनितपुर में मिसामारी स्थित सेना की एक फॉर्मेशन. 9 बजकर 15 मिनट पर हेलिकॉप्टर का संपर्क ग्राउंड कंट्रोल से टूट गया. दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग ज़िले के दिरांग इलाके में पड़ने वाले बंगलाजाब इलाके में ग्रामीणों ने एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को देखा, जिसमें आग लगी हुई थी. इन्होंने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी. तब तक सेना, सशस्त्र सीमा बल और दूसरी फोर्सेज़ की ओर से कम से कम 5 सर्च पार्टीज़ रवाना की जा चुकी थीं. इलाके के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने प्रेस को बताया कि जिस इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है. धुंध और कोहरे के चलते विज़िबिलिटी काफी कम है.