The Lallantop

"जंग हुई तो इंग्लैंड चला जाऊंगा...", युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्तान के सांसद का बयान वायरल

"Will Go to England if War Breaks": एक तरफ पाकिस्तान सरकार भारत को आंख दिखा रही है. वहीं दूसरी तरफ, उनके नेता जंग की स्थिति में वहां से भागने की तैयारी में हैं.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद, पाकिस्तान के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने कहा कि वो युद्ध के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान भी मुंहतोड़ जवाब देगा. लेकिन इस बीच उनके एक नेता का बयान वायरल (Pak MP Viral) हो गया है. जिससे उनकी "युद्ध की तैयारी" का थोड़ा-बहुत अंदाजा मिल जाता है. 

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मेंबर 'शेर अफजल खान मारवात' से पत्रकार ने एक सवाल पूछा. सवाल था कि अगर भारत-पाकिस्तान में जंग होती है, तो क्या वो हथियार लेकर सीमा पर लड़ने जाएंगे. इस पर अपनी “तैयारी” का परिचय देते हुए मारवात ने जवाब दिया,

यदि जंग छिड़ी, तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा.

Advertisement

इसके बाद, एक दूसरे पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या इस तनाव में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयम नहीं बरतना चाहिए? इस पर मारवात ने व्यंग्य के लहजे में कहा,

मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे?

ये भी पढ़ें: 'हम पूरी ताकत से परमाणु हमला करेंगे... ' पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी, अबकी रूस में बोला

Advertisement

उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स कह रहे हैं कि पाकिस्तान की सेना पर वहां के नेता को भी भरोसा नहीं है. 

इमरान खान की पार्टी में थे मारवात

मारवात, इससे पहले पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में थे. खान फिलहाल जेल में बंद हैं. पार्टी और उसके नेतृत्व की लगातार आलोचना के कारण, उन्होंने मारवात को पार्टी के प्रमुख पदों से हटा दिया था.

ये भी पढ़ें: 'ISI ने रोका, पर जनरल मुनीर ने दे दिया पहलगाम हमले का आदेश... ' पाक आर्मी के पूर्व अफसर का दावा

पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों की धमकी दी

इस बीच पाक राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा है कि जंग होती है, तो पाकिस्तान पूरी ताकत से हमला करेगा. इसके लिए वो परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल करेगा. जमाली ने दावा किया है कि उन्हें कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे ये पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर हमला करने वाला है.

इससे पहले पाक रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को परमाणु बम की धमकी दी थी.

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?

Advertisement