मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) अपने स्टाफ के साथ एक रेस्टोरेंट गए हुए थे. यहां टेबल नहीं मिली तो मंत्री जी गुस्से से तमतमा गए. फिर क्या? बवाल शुरू हुआ. आधी रात को खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू करवा दी. इस पूरे मामले का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिली तो बिफर पड़े मंत्री जी, आधी रात को शुरू करवा दी जांच, वीडियो वायरल
Madhya Pradesh: मंत्री Narendra Shivaji Patel अपने स्टाफ के साथ Gwalior के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंत्री जी ने खुद का परिचय दिया. लेकिन होटल स्टाफ ने कुछ खास आव-भगत नहीं की. इस पर उन्हें गुस्सा आ गया. फिर क्या हुआ?
_(1).webp?width=360)
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री जी ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंत्री जी ने खुद का परिचय दिया, लेकिन होटल स्टाफ ने कुछ खास आव-भगत नहीं की. सारी टेबल पहले से बुक थीं सो वो नहीं मिली. इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर बुला ली. दावा किया कि इस रेस्टोरेंट में बहुत गंदगी है. इसके बाद आधी रात रेस्टोरेंट में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए.
रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को बताया कि नीचे की सारी टेबल बुक थी, इसलिए उनसे कहा गया कि वे ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर चले जाएं. उन्होंने कहा,
कुछ लोग यहां आए थे, उनमें से एक व्यक्ति ने अपने आप को प्रदेश सरकार का मंत्री बताया. होटल के स्टाफ ने सिर्फ इतना कहा कि नीचे की सारी टेबल बुकिंग हैं आप ऊपर टेबल खाली हैं, वहां बैठ जाएं. इतना सुनते ही होटल में आए लोगों ने स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस मामले में मंत्री जी का कहना है कि वे फूड की जांच के लिए ही रेस्टोरेंट आए थे. लेकिन स्टाफ ने अभद्रता की.
ये भी पढ़े: DSP ने स्टेज से नीचे उतारा था, अब BJP नेता ने कैमरे के सामने मंगवाई है माफी, वीडियो वायरल
कांग्रेस ने BJP को घेराइस मामले को पर मध्यप्रदेश कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ‘X’ पर लिखा,
प्रदेश का किसान खाद के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहता है, पर सरकार को फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब एक मंत्रीजी को होटल में टेबल नहीं मिली, तो पूरा प्रशासन दौड़ पड़ा, होटल संचालक से मारपीट कि गयी फूड सेफ्टी अफसर तक बुला लिए गए — क्या यही है 'जन सेवा'?
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए BJP सरकार पर तंज कसा. बता दें कि इससे पहले नरेंद्र शिवाजी के बेटे अभिज्ञान पटेल ने भोपाल में हड़कंप मचाया था. तब पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी.
वीडियो: ‘शर्म करो…’ शिवराज चौहान की बातें सुन खुश हो गए गिरिराज, कांग्रेस ने भी हंगामा खड़ा कर दिया