सोशल लिस्ट में आज बात अश्नीर ग्रोवर की. अश्नीर ग्रोवर एक बार फिर ट्रेंड हुए. कारण था Bigg Boss. अश्नीर इस शो का हिस्सा बने और होस्ट सलमान खान ने उनसे एक पुरानी क्लिप के बारे में बात. अश्नीर को ‘दोगलापन’ याद दिलाया. इसके बाहर आने के बाद लोग मज़े लेते दिखे. खूब मीम बने, खूब पोस्ट हुए. कॉमेडियन आशीष सोलंकी ने भी इस पूरे मुद्दे पर ट्वीट किया.
सोशल लिस्ट : अश्नीर ग्रोवर को सलमान खान ने बिग बॉस में बुरा घेरा, माफी के बाद भी Troll हुए
Ashneer Grover एक बार फिर ट्रेंड हुए. कारण था Bigg Boss में हिस्सा लेना. अश्नीर ग्रोवर से सवाल पूछते Salman Khan की क्लिप खूब वायरल हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement