सोशल लिस्ट में आज बात भंडारा और पंगत की. भंडारा और पंगत के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब चलते हैं, शेयर भी किए जाते हैं. लोग ऐसे Whatsapp Groups की बात भी करते हैं जहां “भंडारों की जानकारी” दी जाती है. देखिए लोगों को खूब पसंद आने वाले भंडारे-पंगत के बारे में कैसा कॉन्टेंट बन रहा है. इसके साथ ही बात करेंगे Thanksgiving Grandma की. Jamal Hinton और Wanda Dench 9 साल पहले एक गलत Text के चलते मिले थे. तब से वो हर साल मिल रहे हैं. इन दोनों की कहानी हर साल लोगों को उम्मीद दिलाती है.
सोशल लिस्ट : भंडारा और पंगत सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में इतना क्रेज़ कैसे बन गया?
भंडारा और पंगत के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब चलते हैं, शेयर भी किए जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement