सोशल लिस्ट में आज बात Air India Crash Survivor की. 12 जून 2025 को लंदन जा रही Air India Ahmedabad Flight Crash हो गई, जिसमें 260 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. विश्वास कुमार रमेश इस हादसे में अकेले ज़िंदा बचे. इसके बाद अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने Lone Survivor की कहानी पर शक जताते हुए ट्वीट किया कि उन्हें "मेडिकल असाइलम" भेजा जाना चाहिए. इस संवेदनहीन बयान पर सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ. बैकलैश के बाद सुचित्रा ने ट्वीट डिलीट किया और माफ़ी मांगी, लेकिन यूज़र्स ने उन्हें गैर-जिम्मेदार और असंवेदनशील बताया. मामला बताता है कि ऐसी घटनाओं पर बोलने से पहले जानकारी और संवेदना जरूरी है.
सोशल लिस्ट: अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने विमान दुर्घटना के एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति पर शक जताया, फिर मांगी माफी
Air India Crash Survivor पर अभिनेत्री ने उठाए थे सवाल.
Advertisement
Advertisement
Advertisement