The Lallantop
Logo

Pope Francis का निधन, Gaza और Russia-Ukraine War पर क्या कहा था?

Catholic Church के हेड और Vatican City स्टेट के प्रमुख नेता Pope Francis का निधन हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.

Catholic Church के हेड और Vatican City स्टेट के प्रमुख नेता Pope Francis का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. पोप फ्रांसिस अपनी प्रोग्रेसिव सोच के लिए जाने जाते थे. कई मौकों पर उन्होंने अपने प्रगतिशील विचार जाहिर किए हैं. उनके पोप रहते हुए चर्च ने अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर नया नजरिया पेश किया. Gaza War और Russia-Ukraine War के बारे में उन्होंने क्या कहा था? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.