लल्लनटॉप एप हो या यूट्यूब चैनल या हो हमारा फ़ेसबुक फेज, इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे जो चीजें आप लाइव देखते हैं उसका श्रेय रजत पांडे को ही जाता है. इसके अलावा रजत बड़ी ही मजेदार रील्स भी बनाते हैं. साथ ही तेजी से न्यूज वीडियोज भी बनवाते हैं. द लल्लनटॉप जॉइन करने से पहले रजत योरस्टोरी के साथ भी काम कर चुके हैं. लखनऊ से बड़ा प्यार है इन्हें, हो भी क्यों ना आखिरकार रजत लखनवी जो ठहरे.