The Lallantop
Logo

मुस्लिम युवक ने हिन्दू बनने का आवेदन किया, बीवी ने 'गर्लफ्रेंड' पर बड़ा आरोप लगा दिया

मेरा पति अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के ‘डर’ से हिंदू बनना चाहता है.

उत्तर प्रदेश का शहर मुरादाबाद. यहां का एक शादीशुदा मुस्लिम युवक कथित रूप से धर्म परिवर्तन कर हिंदू (Moradabad Amir Ali to Amit Maheshwari) बनना चाहता है. लेकिन उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उससे ‘पीछा छुड़ाने’ और अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के ‘डर’ से हिंदू बनना चाहता है. मुरादाबाद के DM को दी अर्जी में युवक ने सुरक्षा दी जाने की मांग की थी. सुरक्षा तो मिल गई है, लेकिन पत्नी की शिकायत के बाद अब युवक का अता-पता नहीं है. देखें वीडियो.