The Lallantop

बैकफुट पर आया पाकिस्तान? डिप्टी PM इशाक डार बोले- 'हम पीछे हटने को तैयार, अगर... '

Pakistan Minister Ishaq Dar statement: भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घुटने टेकते नजर आ रहा है. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और वहां के विदेश मंत्री इशाक डार ने ऐसा बयान दिया है जिससे इसका पता चल रहा है. क्या मैसेज भेजा है?

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने तनाव को कम करने को लेकर बात की है. (फ़ाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)

पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद से भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान को लगातार सबक सिखा रहा है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. इसके बाद से लगातार तनाव चरम पर है. 9-10 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसे भारत ने विफल कर दिया. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 4 बड़े एयरबेसों को तबाह कर दिया. लेकिन अब भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घुटने टेकते नजर आ रहा है. उसके विदेश मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिससे इसका पता चल रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और वहां के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार 10 मई को कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमले बंद कर दे तो पाकिस्तान आगे जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. यह बात तब सामने आई, जब भारत ने कहा है कि अगर पाकिस्तान सीमा पार से हो रहे हमले को रोकता है तो वह तनाव कम करने के लिए तैयार है.

इशाक डार ने आगे कहा कि अगर भारत में थोड़ी भी समझदारी है, तो उसे अब आक्रामकता रोक देनी चाहिए. डार ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा,

Advertisement

"अगर वे रुकते हैं, तो हम भी रुकेंगे… पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है और अगर भारत इस समय उन पर हमले रोकता है तो वह भी शांति पर विचार करेगा और जवाबी कार्रवाई में कुछ भी नहीं करेगा."

विदेश मंत्री ने जियो न्यूज से बातचीत में ये भी बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी अपनी सोच से वाफिक करा दिया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा- ‘जंग के अलावा कोई और विकल्प नहीं’

Advertisement

इस बीच, दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत में की गई कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान के दावे ‘झूठ और दुष्प्रचार' पर आधारित हैं. मिस्री ने अपनी बात के पक्ष में कुछ तस्वीरें भी जारी कीं.

वहीं 10 मई की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर में स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों को भी निशाना बनाया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.” इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत तनाव न बढ़ाने के लिए तैयार है, बशर्ते कि पाकिस्तान भी ऐसा ही करे.

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान बताया था कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर से अलग-अलग बात की थी. इस दौरान उन्होंने दोनों से तनाव कम करने और समस्या को बातचीत के जरिए हल करने को कहा.

वीडियो: पाकिस्तान से तनाव के बीच ये 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक रहेंगे बंद

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement