दीपेंद्र गांधी
Assistant Producer
न्यूजरूम के दीप. लल्लनटॉप में UPSC की तैयारी करके आने वालों में इनका भी नाम शामिल है. इनसे मिलो तो ध्यान रखना कि कहीं आप किसी मीम का हिस्सा न बन जाएं. मस्तमौला इंसान हैं. खाने-खिलाने और घुमक्कड़ मिजाज के शख्स. वीडियो के काम में महारथ है, इसकी गवाही 'गेस्ट इन दी न्यूज़रूम' जैसे बड़े शोज़ प्रोड्यूस करके दे चुके हैं. अगर ये न्यूजरूम में न होते तो कहीं प्रोफेसरी कर रहे होते, क्योंकि जनाब UGC NET क्वालिफाई कर चुके हैं.