महाराष्ट्र सरकार की परिवार नियोजन परामर्श किट (Family Planning Counselling Kit) को लेकर विवाद हो गया है. राज्य में जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से सरकार आशा कार्यकर्ताओं को ये किट दे रही है. बवाल इस बात पर है कि इस किट में पुरुष जननांग (यानी लिंग) के रबर के मॉडल भी शामिल हैं. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि ये रबर मॉडल उन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शर्मिंदा करेंगे जो प्रजनन स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए किट का इस्तेमाल करती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक किट में महिला जननांग का भी मॉडल रखा गया है. देखें वीडियो.