ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब हर रोज एक नया दावा कर रहा है. रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी नाकामयाबी छिपाने में लगे हैं. इस बीच विदेश मंत्री इशाक डार ने एक ऐसा दावा किया जो था तो फेक, लेकिन मंत्री जी ने अपनी पीठ थपथपा ली. इशाक डार ने कहा कि टेलीग्राफ अखबार ने माना है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स आसमान का Undisputed King यानी निर्विवाद बादशाह है.
PAK डिप्टी PM ने फोटो दिखाकर कहा- 'हमारी वायुसेना किंग', अब उनके ही अखबार ने लिखा- 'फर्जी फोटो'
पाकिस्तान ये दिखाना चाहता है कि उसने भारत को हालिया संघर्ष में काफी नुकसान पहुंचाया है, इसके लिए वो झूठे सबूत दिखता है और खुद अपनी भद्द पिटवा लेता है. इशाक डार ने भी यही किया है.

पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए इशाक डार ने कहा,
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ये अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कह रहा है. टेलीग्राफ ने लिखा कि PAF (पाकिस्तान एयर फोर्स) आसमान का बेताज बादशाह है.
अपनी तारीफ करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. लेकिन यहां इशाक डार भूल गए कि टेलीग्राफ उनकी आर्मी या आईएसआई का अखबार नहीं है. दरअसल अपनी एयरफोर्स से जुड़ी टेलीग्राफ अखबार की जो खबर इशाक डार ने दिखाई थी, वो एआई जेनरेटेड थी न कि टेलीग्राफ अखबार की. पाकिस्तान के ही अखबार ‘डॉन’ ने विदेश मंत्री के बयान का फैक्ट चेक कर दिया. फैक्ट चेक में इशाक डार का ये बयान पूरी तरह से फर्जी निकला.

टेलीग्राफ ब्रिटेन से निकलने वाला एक अखबार है. इशाक डार के फोटोशॉप एडिटर्स ने जनता को मूर्ख बनाने के लिए ये काम किया. अखबार का फॉर्मेट, शब्दों का फॉन्ट आदि बिल्कुल सेम रखा. बस तस्वीर और खबर बदल दी. डॉन ने अपने फैक्ट चेक में कई बेसिक गलतियां बताई हैं.
क्या हासिल करना चाहता है पाक?भारत ने अपने हमले में पाकिस्तान के एयरबेसेज़ को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय सेना ने इसकी वीडियो, फोटो और तमाम सबूत दिखाए. इशाक डार अपने लोगों को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं, वो कह रहे हैं कि पाक एयरफोर्स ने हिंदुस्तानी एयरफोर्स को तबाह कर दिया. इसी वजह से अब वो फेक और एडिटेड तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने इस बात पर जोर दिया कि यह तस्वीर जनरेटिव एआई टूल से बनाई गई है. इस टूल से अखबारों के डिजाइन और स्टाइल की नकल की जा सकती है. झूठी तस्वीर दिखाने के बाद इशाक डार ने अपने बयान पर कोई सफाई नहीं दी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
(यह भी पढें: US डिफेंस एक्सपर्ट ने खोली पाकिस्तान की पोल, ऑपरेशन सिंदूर को बताया भारत की नई सुरक्षा नीति का प्रतीक)
वीडियो: India-Pakistan तनाव से बदलेगा Pathaan 2 और War 2 का मिजाज, YRF स्पाई यूनिवर्स में अब क्या होगा?