The Lallantop

FBI के पूर्व चीफ ने इंस्टा पर लिखा '8647', लोग इसे राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या से क्यों जोड़ने लगे?

US President Donald Trump की हत्या की साजिश के दावे से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल काट दिया है. FBI के पूर्व डायरेक्टर James Comey एक Insta Post कर ट्रंप समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं.

post-main-image
जेम्स कोमे एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं. (इंडिया टुडे)

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के पूर्व चीफ जेम्स कोमे (James Comey) की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनके देश में बवाल मचा दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसा करके वो अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के रडार पर आ गए हैं. डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों ने उनकी पोस्ट को ट्रंप की हत्या की साजिश से जोड़ दिया.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कोमे ने इंस्टाग्राम पर समुद्री सीपियों की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में उन्होंने इन सीपियों से एक नंबर बनाया था.  '8647'. कोमे ने जैसे ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ये वायरल हो गया. और ट्रंप के समर्थकों ने इसको डिकोड करके अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश से जोड़ दिया.

दरअसल अमेरिकी कहावत में 86 को किसी चीज से छुटकारा पाने से जोड़ कर देखा जाता है. और 47 को ट्रंप समर्थकों ने राष्ट्रपति ट्रंप से जोड़ दिया क्योंकि वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं. इस तरह से 8647 को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए जानलेवा धमकी मान लिया गया. और कोमे उनके समर्थकों के निशाने पर आ गए.

इस तस्वीर पर विवाद होने के बाद कोमे ने पोस्ट डिलीट कर दिया. और इस पर अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा, 

मैंने कुछ सीपियों की तस्वीर पोस्ट की थी. जो मैंने समुद्र तट पर टहलते हुए देखी थी. मुझे नहीं पता था कि इसका कोई राजनीतिक संदेश निकाला जाएगा. कुछ लोग नंबर्स को हिंसा से जोड़ते हैं. मेरे दिमाग में यह बात नहीं आई. मैं किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता हूं, इसलिए पोस्ट हटा ली है.

डॉनल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने सबसे पहले इस पोस्ट को फ्लैग किया था. उन्होंने कहा कि ये मेरे पिता के खिलाफ साजिश है, जिसे डेमोक्रेट बढ़ावा देते हैं. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम समेत ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारियों ने इस मामले में जांच की मांग की है. नोएम ने एक्स पर लिखा, 

अपमानित पूर्व FBI डायरेक्टर जेम्स कोमे ने राष्ट्रपति ट्रंप को हत्या की धमकी दी है. DHS और सीक्रेट सर्विस इस धमकी की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - ट्रंप को Apple का ये जवाब अच्छा नहीं लगेगा! कंपनी से बोले थे कि भारत में iPhone ना बनाओ

यूएस नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि् इस पोस्ट को कम करके नहीं आंका जा सकता. क्योंकि इससे पहले दो बार राष्ट्रपति की हत्या की कोशिशें की जा चुकी हैं. 

वीडियो: एप्पल के सीईओ को ट्रंप की नसीहत पर सीईओ और भारत ने क्या जवाब दिया है?