The Lallantop

सरकार उधार मांग रही, लोग भीख... पाकिस्तान के भिखारियों से सऊदी, दुबई परेशान, 5400 को भगाया

Pakistan के Beggars कई देशों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. ये मुल्क इन्हें पकड़-पकड़कर अपने यहां से भगा रहे हैं. अब खुद पाकिस्तान की सरकार ने अपने अंतरराष्ट्रीय भिखारियों की संख्या बताई है.

post-main-image
पाकिस्तान ने इस बारे में खुद बताया है | प्रतीकात्मक फोटो: इंडिया टुडे

पाकिस्तान के भिखारियों ने अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना ली है (Pakistan Beggars in Saudi Arabia). बाकायदा वीजा बनवाकर, फ्लाइट में बैठकर विदेश जाते हैं और वहां भीख मांगते हैं. लेकिन अब ये संख्या अन्य देशों में इतनी बढ़ गई है कि ये भिखारी उनके लिए सिरदर्द बन गए हैं. अब जहां-जहां इनकी भीड़ बढ़ी है, वो मुल्क इन्हें पकड़-पकड़कर अपने यहां से निकाल रहे हैं. ये देश हैं सऊदी अरब, UAE, कतर, ओमान और मलेशिया. इन्होंने बड़ी संख्या में पाकिस्तानी भिखारियों को अपने यहां से भगाया है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन की खबर के मुताबिक सऊदी अरब बीते 16 महीनों में 5 हजार से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को अपने यहां से निकाल चुका है. इसके अलावा इराक, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और ओमान से भी पाकिस्तानी भिखारियों को भगाया जा रहा है. ये जानकारी पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने दी है.

बुधवार, 14 मई को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद सेहर कामरान ने वहां की संसद (नेशनल असेंबली) में सवाल पूछा कि विदेश में कितने पाकिस्तानी भिखारी हैं और कितने वापस भेजे गए हैं. इसके जवाब में आंतरिक मामलों के मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया है कि सऊदी अरब ने पिछले 16 महीनों में कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है, जबकि पांच देशों में भीख मांगने के आरोप में 369 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है.

मंत्री मोहसिन नकवी के मुताबिक जनवरी 2024 से सऊदी अरब, इराक, मलेशिया, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कुल 5,402 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया गया है. साल 2024 में इन देशों से 4,850 पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया, जिनमें से ज्यादातर, 4,498 सऊदी अरब से और 242 इराक से निकाले गए. इसके अलावा मलेशिया से 55 और यूएई से 49, कतर से 4 और ओमान से 2 भिखारियों को पाकिस्तान वापस भेजा गया.

pakistan beggers in saudi arabia oman uae
पाकिस्तान की सरकार द्वारा दी गई जानकारी

पाकिस्तान के मंत्री के मुताबिक बीते चार महीनों में 552 पाकिस्तानी भिखारियों को बाहर का रास्ता दिखा गया. इनमें सऊदी अरब से 535, यूएई से 9 और इराक से 5, कतर से 2 और ओमान से 1 भिखारी को निकाला गया है.

मंत्री के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक विदेशों से निकाले गए सबसे ज्यादा 2795 भिखारी सिंध प्रांत के हैं. 1437 पंजाब के और 1002 खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत से आते हैं. इसके अलावा बलूचिस्तान से 125, PoK से 33 और 10 भिखारी इस्लामाबाद के रहने वाले हैं. 

वीडियो: पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक की अटकलों के बीच रेडिएशन ढ़ूंढने वाला अमेरिकन विमान क्या कर रहा है?