The Lallantop

न्यूजीलैंड की संसद में किया था 'हाका डांस', अब सस्पेंड हो सकती हैं सांसद Hana Clarke

नवंबर 2024 में Te Pati Maori पार्टी के तीन सासंदों ने एक विवादास्पद Indigenous Treaty Bill के खिलाफ संसद Haka Dance करके विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले में Hana Rawhiti Maipi Clarke समेत तीनों सांसदों पर कार्रवाई हो सकती है.

post-main-image
न्यूजीलैंड की संसद में MP हाना-राहिति माईपी-कार्के ने बिल की कॉपी फाड़ी थी. (X)

न्यूजीलैंड में कुछ माओरी (Māori) सांसदों ने संसद में एक खास तरीके (Haka Dance) से विरोध जताया था. अब उन्हें सजा का सामना करना पड़ सकता है. घटना पिछले साल नवंबर की है, जब 'ते पाटी माओरी' पार्टी (Te Pati Maori) की MP हाना-राहिति माईपी-कार्के (Hana Rawhiti Maipi Clarke) से एक विवादित बिल पर सवाल पूछा गया था. इस बिल का मकसद था न्यूजीलैंड के पुराने 'Treaty of Waitangi' (माओरी और ब्रिटिश क्राउन के बीच 1840 में हुआ समझौता) को फिर से परिभाषित करना.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब माईपी-कार्के से इस बिल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कोई जवाब देने की बजाय 'हाका डांस' करके विरोध जताना शुरू कर दिया. हाका, माओरी लोगों का पारंपरिक नृत्य है, जिसे आम तौर पर शक्ति और एकता के प्रतीक के तौर पर किया जाता है.

इस मामले में संसद की एक कमेटी ने माईपी-कार्के को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश की है. इसके अलावा उनके साथी राविरी वेटीटी और डेबी नगरेवा-पैकर को 21 दिनों के लिए संसद से बैन करने की सिफारिश की गई है.

वहीं माओरी पार्टी ने इस फैसले पर विरोध जताया है. उसका कहना है कि जब भी माओरी लोग विरोध करते हैं, तो सरकार उन्हें कठोर सजा देती है. उन्होंने इसे 'टंगाटा वहिनु' (मूल निवासी लोग) के खिलाफ एक चेतावनी बताया.

न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स, जो खुद माओरी समुदाय से हैं, ने इन सांसदों के हाका डांस को संसद के नियमों का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे सांसदों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि बाकी लोग भी नियमों का पालन करें.

इस विवादित बिल को संसद में पिछले महीने खारिज कर दिया गया था. इस बिल में 'ट्रीटी ऑफ वाइटांगी' को कानूनी रूप से परिभाषित करने की बात की गई थी. इसका काफी विरोध किया गया. न्यूजीलैंड में इस बिल के खिलाफ बड़े विरोध हुए थे, और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे.

हाना-राहिति माईपी-कार्के ने इस बिल के खिलाफ ना केवल हाका डांस किया, बल्कि जब बिल पेश हुआ, तो उन्होंने उसे फाड़ भी दिया. उनके 'हाका डांस' के पूरी दुनिया में चर्चे हुए. अब देखना होगा कि इन तीनों सांसदों के खिलाफ सस्पेंशन का प्रस्ताव कब और कैसे पास होता है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन के वीडियो में क्या दिखा?