सोशल लिस्ट में आज की बड़ी ख़बर डोनाल्ड ट्रंप की है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाक़ात एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से कतर में हुई. वहां ट्रंप ने सलाह दी कि एप्पल (Apple) को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Apple Plant in India) नहीं लगाना चाहिए क्योंकि भारत अपनी ज़रूरतों का ख़ुद ख्याल रख सकता है. इस बातचीत में ट्रंप ने भारत में टैरिफ (India Tariff Issue) का मुद्दा भी उठाया.
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच कथित सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) को लेकर दिए अपने बयान से मुकरते हुए कहा कि उन्होंने कोई सीजफायर नहीं कराया. उन्होंने बस दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद की थी.
डोनाल्ड ट्रंप के इन बयानों के बाद भारत में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा देखने को मिला. कई लोगों ने उनके बयानों को भारत विरोधी (Anti-India Statement by Trump) बताया.