The Lallantop
Logo

सेहत: जली स्किन पर तुरंत बर्फ लगाने की गलती न करें!

बहुत लोग स्किन जलने पर तुरंत बर्फ लगाने लगते हैं. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि अगर स्किन जल जाए तो उस पर बर्फ लगानी चाहिए या नहीं. डॉक्टर्स जले पर बर्फ लगाने से क्यों मना करते हैं. और, अगर बर्फ नहीं लगा सकते, तो फिर क्या लगाएं. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, कितनी बार गैस पास करना नॉर्मल है? दूसरी, पानी की बोतल कितने दिनों में धोएं? वीडियो दखें.