2004 में भारत के लिए लड़े थे पाकिस्तानी वकील खावर कुरैशी, तब हरीश साल्वे नाराज हो गए थे
कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान सरकार के वकील खावर कुरैशी का पूरा किस्सा जानिए.
खावर कुरैशी. ये जनाब ICJ में लड़े गए कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान के वकील थे. ये केस लड़ने के लिए उन्होंने पाकिस्तान से फीस ली- 20 करोड़ पाकिस्तानी रुपये. अप्रैल 2018 में पाकिस्तान की वेबसाइट ‘द न्यूज़.कॉम’ में छपी एक ख़बर में कुरैशी की फीस का ज़िक्र मिला. अभी के भारतीय रुपयों में ये रकम होगी करीब आठ करोड़ रुपये. इन्हीं कुरैशी ने इंटरनैशनल अरबिट्रेशन में भारत के लिए एक केस लड़ा था. उस मामले में भारत को सेटलमेंट के रास्ते मामला सलटाना पड़ा था. क्या था वो मामला देखिए वीडियो में.