एलन मस्क (Elon Musk) एक चिप बना रहे हैं. एक ऐसा चिप, जिसे विकलांग लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये चिप लोगों के दिमाग़ में घुसाया जाएगा. मस्क ने ऐलान किया है कि इस चिप (Neuralink Chip) के ट्रायल में छह महीने लगेंगे. अपने ऐलान में ये भी कहा है कि एक डेमो के दौरान एक चिप वो अपने मस्तिष्क में भी लगवाएंगे. ये चिप है क्या? और काम कैसे करती है? ये बताए देते हैं.
एलन मस्क की कंपनी लोगों के दिमाग में चिप लगाने के लिए तैयार!
मस्क ने ऐलान किया है कि छह महीने में आ रही उनकी न्यूरालिंक चिप
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement