दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश (Heavy rain and waterlogging in Delhi-NCR) का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से न केवल ट्रैफिक प्रभावित हुआ है, बल्कि यमुना का जलस्तर भी बढ़ा है. यमुना नदी में पानी का लेवल इतिहास में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.
यमुना के जलस्तर ने तोड़ा रिकॉर्ड, IMD ने दिल्ली-NCR के लिए अलर्ट जारी किया
यमुना नदी का लेवल शाम करीब 6 बजे 207.33 मीटर तक पहुंच गया. इस बीच निचले इलाकों से 7,500 से ज्यादा लोगों को निकालना पड़ा. शेल्टर और मदद के लिए इन लोगों को शहर भर में स्थापित 25 रिलीफ कैंपों में भेजा गया है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर को दिल्ली में यमुना नदी का लेवल शाम करीब 6 बजे 207.33 मीटर तक पहुंच गया. इस बीच निचले इलाकों से 7,500 से ज्यादा लोगों को निकालना पड़ा. इन लोगों को शेल्टर देने के लिए इन्हें शहर भर में स्थापित 25 रिलीफ कैंपों में भेजा गया है.
दिल्ली में यमुना नदी का 207.33 मीटर जलस्तर अब तक का रिकॉर्ड हुआ तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. साल 2023 में ये सबसे ज्यादा पहुंचा था. तब यमुना 208.66 मीटर पहुंची थी. साल 1978 में ये लेवल 207.49 मीटर रिकॉर्ड किया गया था.
बारिश के कारण दिल्ली के निगम बोध घाट को बंद कर दिया गया है. वहां रखे गए शवों को पंचकुइयां श्मशान घाट भेजा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार 3 सितंबर की शाम यमुना बाजार इलाके के रिलीफ कैंप में बाढ़ का पानी घुस गया. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को निकालने का काम शुरू किया. IGI एयरपोर्ट के पास एक रास्ते में जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक में भारी रुकावट देखी गई. जबकि गुरुग्राम की भी कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा,
"यमुना नदी के बढ़ते लेवल को देखते हुए, मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित है. वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चांदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट से ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो इन रास्तों से बचें, वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. सड़क किनारे पार्किंग से बचें और सुचारू आवाजाही के लिए यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें."
फ्लाइट्स भी प्रभावित
सफदरजंग, कश्मीरी गेट, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और अन्य इलाकों सहित कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. Flightradar24 के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ है. शाम 5 बजे तक जाने वाली 273 और आने वाली 73 फ्लाइट्स में देरी रिकॉर्ड की गई है.
IMD ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मध्य, पूर्व, उत्तर-पूर्व, शाहदरा, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. 3 सितंबर को दोपहर 4:30 बजे तक तेज बारिश की संभावना जताई गई थी, जिसे बाद में शाम 7:30 बजे तक के लिए येलो अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग ने नई दिल्ली, उत्तर, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों के लिए शाम 6:30 बजे तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था.
वीडियो: सड़कें या तालाब, पता नहीं चल रहा, उत्तर भारत में मानसून ने खोली सरकारों के दावे की पोल